Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to 7 years in prison | इमरान खान और बुशरा बीबी को एक और जोर का झटका, गैर इस्लामिक शादी के लिए मिली 7 साल की सज़ा

Another Big Blow To Imran Khan & Wife Bushra Bibi: इमरान खान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को आज एक और बड़ा झटका लग गया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। साइफर मामले (Cypher Case) में इमरान को पाकिस्तान की एक अदालत ने 30 जनवरी को 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई। इमरान के साथ ही उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) को भी 10 साल की जेल की सज़ा दी गई। इसके बाद 31 जनवरी को इमरान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में एक निचली अदालत ने 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई। साथ ही दोनों पर 78.7 करोड़ रुपये रुपये का सामूहिक जुर्माना भी ठोका गया है। अब आज, शनिवार, 3 फरवरी को इमरान और बुशरा को एक और झटका लगा है।