Imran Khan arrest Police reached his house non-bailable warrant issued in Toshakhana case | तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ़्तार करने घर पहुंची पुलिस, PTI सुप्रीमो बोले – झुकेंगे नहीं
नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 05:31:31 pm
Imran Khan तोशखाना मामले में पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करने उनके निवास पर पहुंच गई है। इमरान खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। इस्लामाबाद और लाहौर में मामला खराब हो गया है। इधर लाहौर पुलिस इमरान खान के आवास से लौट गई है। पुलिस का कहना है कि, इमरान अपने कमरे में नहीं मिले। वो गिरफ्तारी से भाग रहे हैं। उधर कोर्ट ने इमरान खान को 7 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है।
तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ़्तार करने घर पहुंची पुलिस, PTI सुप्रीमो बोले – झुकेंगे नहीं
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बस गिरफ्तार होने वाले ही हैं। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, तोशखाना मामले में पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करने Lahore में स्थित उनके निवास पर पहुंच गई है। किसी भी वक्त इमरान खान गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इधर लाहौर पुलिस इमरान खान के आवास से लौट गई है। पुलिस का कहना है कि, इमरान अपने कमरे में नहीं मिले। वो गिरफ्तारी से भाग रहे हैं। उधर कोर्ट ने इमरान खान को 7 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है। मंगलवार को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी मान है। और इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। मौजूद सरकार को कोर्ट के आदेश का ही इंतजार था। तोशाखाना मामले में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भी आरोपी हैं। पर बुशरा बीबी के बारे में अभी तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी सुप्रीमो इमरान खान ने समर्थकों को घर के बाहर जुटने को कहा है। पुलिस और इमरान के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई है। इमरान खान की पार्टी के नेता फावद चौधरी ने कहा, गिरफ्तारी के प्रयास से स्थिति खराब हो सकती है। पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि, पाकिस्तान को संकट में न डालें। उन्होंने कहाकि, पार्टी कार्यकर्ता जमान पार्क में पहुंचे।