Imran khan asks pak army for jump into politics why you not form own political party in pakistan | पाकिस्तान: इमरान का सेना को खुला चैलेंज, आप राजनीति करते हैं तो पार्टी क्यों नहीं बनाते
नई दिल्लीPublished: May 14, 2023 11:12:19 am
Imran Khan on Pakistani Army: इमरान खान पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर बरसे। उन्होंने वहां की आर्मी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा ‘आप राजनीति कर रहे हैं तो अपनी राजनीतिक पार्टी क्यों नहीं बना लेते।
Imran Khan on Pakistani Army: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद में हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में भयंकर तनाव देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोगों ने गुस्से में सेना के अधिकारियों के घरों में आग लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अदालत ने इमरान की गिरफ्तारी पर 17 मई तक रोक लगा दी है। अदालत से राहत मिलने के बाद पहली बार इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर भड़ास निकली। उन्होंने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न होने की अपील की।