Imran Khan is getting c class treatment in jail | इमरान खान को जेल में मिल रहा है सी-क्लास ट्रीटमेंट, खाने के लिए भी तरसाया जा रहा है

जयपुरPublished: Aug 07, 2023 06:37:57 pm
Imran Khan In Jail: इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन्हें 3 साल की जेल और 5 साल चुनावी बैन की सज़ा भी मिली है। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। गिरफ्तारी के बाद इमरान को जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पर जेल में इमरान के लिए सब कुछ सही नहीं है।
Imran Khan in jail
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ वहीं हुआ जो सभी को लग रहा था। तोशाखाना मामले में इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं, इस मामले में इमरान को 3 साल की जेल और 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन की सज़ा भी मिली हैं। पाकिस्तान के एक ट्रायल कोर्ट ने आज तोशाखाना मामले में इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। इमरान खुद भी जानते थे कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और गिरफ्तार होने से पहले ही इमरान ने अपने समर्थकों समेत सभी पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद इमरान को अदियाला जेल में रखने का आदेश दिया गया था, पर उन्हें अटक जेल में रखा गया है। हाल ही में इमरान के जेल में होने के बारे में पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने एक चौंका देने वाली बात कही है।