इमरान खान ने तलाक और बेटी के साथ रिश्ते पर की खुलकर बात.

Last Updated:April 13, 2025, 09:32 IST
इमरान खान ने 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू किया था, लेकिन वो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में छाए रहे थे. हाल ही में एक्टर ने पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक के बारे में बात …और पढ़ें
इमरान खान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली. आमिर खान के भांजे इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था और वो रातोंरात दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए थे. लेकिन वो अपनी लोकप्रियता को भुना नहीं पाए. इमरान खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन वो फिल्मों में अपने कमबैक की वजह से नहीं बल्कि एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन सबके बीच इमरान खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की. वो कहते हैं कि उन्होंने काफी कम उम्र में शादी कर ली थी.
फिल्मफेयर से बात करते हुए इमरान खान कहते हैं कि उन्होंने 19 साल की उम्र में नेक इरादों से अवंतिका मलिक के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे वो बड़े हुए उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. वो बताते हैं, ‘मैंने इस रिश्ते की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. मैं 19 साल का था, और पूरी ईमानदारी और अच्छे इरादों के साथ रिश्ते की शुरुआत की लेकिन जैसा कि कभी-कभी इस प्रकार के लंबे समय के रिश्तों के साथ होता है, विशेष रूप से जब आप बहुत कम उम्र में शुरू करते हैं.
टूट गया था बरसों का रिश्तावो आगे कहते हैं कि कम उम्र में शुरू हुए रिश्तों में एक तरह के पैटर्न सेट हो जाते हैं. जब हम छोटे रहते हैं तो हमारी आदतें अलग तरह की होती हैं और बड़े होते-होते हमारी आदतें बदल जाती हैं. मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता शायद पर्याप्त तरीके से नहीं बढ़ा. हमारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा था और हम एक-दूसरे के आगे बढ़ने में बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहे थे.
बेटी के बेहद करीब हैं इमरान खानअपनी 10 साल की बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए इमरान कहते हैं कि वो अपनी बेटी के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्टर बताते हैं, ‘मेरी बेटी और मैंने एक बेहद करीबी और ओपन रिलेशनशिप की नींव रखी है. मैं इस रिश्ते को वास्तव में आगे बढ़ाना चाहता हूं और इसे मजबूत बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी मुझसे कुछ भी आकर कह सके. वो बिना डरे अपनी हर बात बता सके’.
इमरान ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ पल उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. सोने के समय, जब सब कुछ शांत होता है, वह उनसे अपनी भावनाओं के बारे में बात करती है. वो बताते हैं, ‘उसने मुझसे अपनी भावनात्मक हिस्सों के बारे में बात की है. रात में, जब मैं उसे सुला रहा होता हूं और रोशनी मंद होती है, तो आपके पास वे 5-10 मिनट होते हैं… यह एक सुरक्षित, पर्सनल स्पेस होता है जहां वह मुझसे अपने दिल की भावनाओं के बारे में बात करेती है और मेरे लिए ये पल अनमोल होता है’.
‘थप्पड़ मार दूंगी…’ जब रकुल प्रीत से Homosexuality पर पूछा गया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, छा गया सन्नाटा
बता दें, इमरान खान ने साल 2011 में अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी और साल 2019 में दोनों अलग हो गए. इस शादी से कपल की 10 साल की बेटी है. पत्नी अवंतिका से अलग होने के बाद से एक्टर इमरान खान एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 09:32 IST
homeentertainment
लेखा संग अफेयर के बीच इमरान खान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 6 साल बाद बताई वजह