Imran Khan to be shifted from attock jail to adiala jail in rawalpindi | इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं

नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 03:27:08 pm
Imran Khan To Be Shifted: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अब इमरान खान के लिए एक बड़ा आदेश सुनाया है। क्या है इमरान के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट का आदेश? आइए जानते हैं।
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मिली 3 साल की जेल की सज़ा, 5 साल चुनाव लड़ने का बैन और 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना जिसका भुगतान न करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाने के प्रावधान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुछ समय पहले ही रद्द करते हुए उन्हें जमानत भी दे दी। हालांकि तोशाखाना मामले में सिर्फ इमरान की जेल की सज़ा ही रद्द की गई थी। इससे इमरान को राहत तो मिली, पर फिर भी सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद भी इमरान जेल में ही हैं। इसकी वजह है सिफर मामले में उनकी गिरफ्तारी। पर आज इमरान के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश सुनाया है।