1 मिनट में बिखर गया हंसता खेलता परिवार, पापा और बेटा के बीच हो रही थी बहस, फिर लेली पापा की जान!

Last Updated:March 16, 2025, 12:26 IST
Jalore News: होली का त्योहार खुशियों और रंगों का पर्व होता है, लेकिन जालौर जिले के आहोर में यह दिन एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. बताया जाता है, कि पिता-पुत्र के बीच शुरू हुई एक बहस ने ऐसा भयावह रूप लिया क…और पढ़ेंX
घायल नीतेश
हाइलाइट्स
पिता-पुत्र की बहस में पिता की हत्यापुलिस ने आरोपी बेटे को अस्पताल में भर्ती करायाघटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई
जालौर: जिले के आहोर की नेहरू कॉलोनी गौशाला गेट के पास एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें बेटे ने पिता की जान ले ली. होली के त्योहार पर हुई कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया, कि दोनों के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक विवाद बढ़ने पर पिता ने बेटे पर पत्थर फेंका, जिसके जवाब में बेटे ने लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बेटे का अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है.
इस बारे में आहोर थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया, कि मृतक की पहचान अशोक कुमार (56) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा नीतेश कुमार (22) है. पुलिस के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी, लेकिन गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. अशोक कुमार ने पहले नीतेश पर पत्थर फेंका, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद नीतेश ने गुस्से में लाठी से वार कर दिया, जिससे अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने पिता का शव मोर्चरी में रखवायाघटना की सूचना मिलते ही आहोर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अशोक कुमार दम तोड़ चुके थे. पुलिस ने शव को आहोर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. मामले में मृतक के दूसरे बेटे राहुल कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
घायल बेटे का इलाज जारीआपको बता दें, कि हमले के दौरान नीतेश भी घायल हो गया, जिसे पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पारिवारिक विवाद के कारणों को समझने का प्रयास कर रही है. वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके, कि झगड़े की असली वजह क्या थी.
घटना के बाद इलाके में सनसनीइस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर स्तब्ध हैं, और इसे पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कटुता का उदाहरण मान रहे हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 12:26 IST
homecrime
Jalore : 1 मिनट में बिखरा परिवार, पापा बेटा में बहस, फिर लेली पापा की ऐसे जान!