ravichandran ashwin says rohit sharma virat kohli were crying after losing the world cup 2023 final | वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद खूब रोए थे रोहित-विराट, अश्विन ने खोला उस रात का राज

नई दिल्लीPublished: Nov 30, 2023 11:18:26 am
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था? अब जाकर टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन उस रात के राज से पर्दा उठााया है। अश्विन ने यूट्यूब पर एस बद्रीनाथ से बातचीत में कहा कि उस रात हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद पूरे देश का दिल टूट गया था। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी तो लोग घरों में गमजदा थे। मोहम्मद सिराज समेत कुछ खिलाडि़यों की आखें मैदान पर ही नम हो गईं तो कुछ ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर आंसू बहाए। उस रात टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ? इस राज से अब जाकर टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन ने पर्दा उठाया है। अश्विन ने बताया कि फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे, यह देख उन्हें काफी बुरा लग रहा था। उस रात हमें दर्द महसूस हुआ।