1980 में श्रीदेवी संग थे मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर के चर्चे, ‘दोनों के बीच रातभर होता था…’ गुपचुप शादी की भी थी खबर

Last Updated:March 31, 2025, 22:54 IST
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने कभी भी अपने कथित रोमांस के बारे में बात नहीं की, लेकिन 1980 के दशक में इस बारे में इनका अफेयर खूब चर्चा में रहा था. कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि उन्होंने गुप्त रूप से शादी क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
1980 में जोरों पर थे मिथुन चक्रवर्ती संग श्रीदेवी के अफेयर के चर्चेकुछ लोगों ने दोनों की गुपचुप शादी का भी दावा किया थाहालांकि, कपल ने खुले तौर पर कभी एक- दूसरे के रिश्ते की बात नहीं की
नई दिल्लीः सिनेमा की दुनिया में अक्सर ऐसे रोमांटिक रिश्ते देखे गए हैं जो पनपने से पहले ही मुरझा गए, लेकिन इंडस्ट्री ने ऐसे रिश्तों को भी मूकदर्शक की तरह देखा जो पूरी तरह बंद पर्दे के पीछे और लोगों की नजरों से दूर थे. बाद की केटेगरी में वे रिश्ते भी शामिल हैं जो खुले तौर पर रहस्य बने रहे, जिनमें से किसी ने भी अफवाहों को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया, फिर भी सच्चाई सबके सामने थी. बॉलीवुड के दिग्गज श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती इसी केटेगरी में आते हैं.
जी हां, एक दौर था जब श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे के करीब थे. हालांकि उन्होंने कभी अपने रोमांस के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन 1980 के दशक में इस बारे में अटकलें लगाई जाती थीं, कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. जबकि मिथुन पहले से ही अभिनेत्री योगिता बाली से विवाहित थे. वहीं ऐसा भी सुनने में आया एक पढ़ाव पर वे दोनों अलग हो गए क्योंकि मिथुन योगिता के साथ अपनी शादी को खत्म करने के लिए तैयार नहीं थे.
हाल ही में, अभिनेता-निर्देशक करण राजदान ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच के रिश्ते पर चर्चा की. उन्होंने जिक्र किया कि वे बहुत लड़ते थे, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मिथुन बहुत भावुक व्यक्ति हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘वे दोनों सारी रात लड़ते- झगड़ते रहते थे. अब वह इस दुनिया में नहीं है, इसलिए मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता.’
बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि वे सारी रात लड़ने के बाद अगले दिन शूटिंग पर कैसे पहुंचे, तो करण ने जवाब दिया, ‘मिथुन दा में जिस तरह की ऊर्जा है, वो किसी और में नहीं है. वो सारी रात जागकर अगले दिन के लिए अपने डांस स्टेप्स की रिहर्सल कर सकते हैं या फोन पर झगड़ सकते हैं और फिर भी अगली सुबह समय पर आ सकते हैं. वो बहुत भावुक व्यक्ति हैं और वो अपने दिल की बात खुलकर कहते थे. वह बहुत साफ दिल के थे.’ बता दें कि करण ने डिस्को डांसर और कसम पैदा करने वाले की जैसी फिल्मों में मिथुन के साथ काम किया है, लिहाजा वे उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं. तभी उन्होंने श्रीदेवी से उनके रिलेशन का जिक्र किया है.
बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक, श्रीदेवी ने मिथुन के साथ अपने कथित ब्रेकअप के बाद आखिरकार निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली.उनकी दो बेटियां है अभिनेत्री जाह्नवी और खुशी कपूर. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश डूबने से दुखद निधन हो गया था लेकिन उनसे जुड़े किस्से हमेशा ही याद किए जाते हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 31, 2025, 22:54 IST
homeentertainment
श्रीदेवी संग थे मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर के चर्चे, ‘दोनों के बीच रातभर…’