Tech
In a bizarre incident Delhi techie receives product after 4 years | गजब ! प्रतिबंधित वेबसाइट से ऑर्डर किया सामान 4 साल बाद मिला
जयपुरPublished: Jun 25, 2023 02:15:46 pm
भागती दौड़ती जिंदगी में लोग आजकल ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं क्योंकि चुटकियों में सामान बुक हो जाता है और कम समय में ही प्रोडक्ट आपके पास पहुंच जाता है।
AliExpress
भागती दौड़ती जिंदगी में लोग आजकल ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं क्योंकि चुटकियों में सामान बुक हो जाता है और कम समय में ही प्रोडक्ट आपके पास पहुंच जाता है। लेकिन, इनतेहा तो तब हो गई जब एक शख्श को ऑर्डर करने के 4 साल बाद सामान मिला। यह वाक्या हुआ दिल्ली के रहने वाले तकनीकी विशेषज्ञ नितिन अग्रवाल के साथ। नितिन ने यह दिलचस्प घटना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।