जिस देश का शिक्षक ही… क्लास छोड़कर शराब पीता रहा सरकारी मास्टर, फिर बरामदे में कर रहा था ये काम!

Last Updated:October 31, 2025, 21:02 IST
Barmer School Teacher : बाड़मेर के हापो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक मदन लाल शराब के नशे में मिला, वीडियो वायरल हुआ. पूर्व में भी उस पर गंभीर आरोप लगे थे. जांच शुरू, ग्रामीणों में आक्रोश.
प्रेमदान देथा/बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. हापो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत पाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शिक्षक स्कूल परिसर के बरामदे में नशे की हालत में पड़ा नजर आ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक यह शिक्षक, मदन लाल, न केवल शराब के नशे में था बल्कि बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायत पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतें बच्चों पर गलत प्रभाव डालती हैं और पूरे गांव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है. घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी नाराज हैं और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक पर पहले भी लगे थे गंभीर आरोपमामला यहीं खत्म नहीं होता. जानकारी के अनुसार, उक्त शिक्षक पर पहले भी एक छात्रा से अनुचित व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि उसने एक छात्रा की कॉपी में अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसे कॉल करने के लिए कहा था. इस शिकायत के बाद भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. अब जब शिक्षक का वीडियो शराब के नशे में वायरल हुआ है, तो विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
विभाग ने जांच शुरू की, ग्रामीणों ने दी चेतावनीस्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षक मदन लाल की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्कूल के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इस पूरे मामले ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में अनुशासन और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 21:02 IST
homerajasthan
जिस देश का शिक्षक ही… क्लास छोड़ शराब पीता रहा सरकारी मास्टर, फिर बरामदे में



