Entertainment

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप, चंद दिनों में विजय वर्मा को मिल भी गया ‘पार्टनर’, दिखाई झलक, बताया ‘पार्टनर्स इन राइम’

Last Updated:March 07, 2025, 10:00 IST

विजय वर्मा इस समय जयपुर में हैं. तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए पार्टनर की झलक दिखाई है. तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप, चंद दिनों में विजय वर्मा को मिल भी गया 'पार्टनर'?

विजय वर्मा अपने नए पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं.

हाइलाइट्स

2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया.ब्रेकअप की वजह भी आई सामने.ब्रेकअप के बाद किसके साथ बिजी हैं विजय वर्मा?

नई दिल्ली. विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. दोनों के अलग होने के खबरें हैं. ब्रेकअप की वजह भी सामने आई है, जो हैरान करने वाली है. लेकिन, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच विजय का एक पोस्ट सुर्खियों में हैं. तमन्ना के प्यार में तो उन्हें जीत नहीं हासिल हुई, लेकिन उन्हें नया ‘पार्टनर’ जरूर मिल गया है. जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया है.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को लेकर पिछले साल दिसंबर में चर्चाएं थी कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन ये दोनों ने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया. इन अफवाहों के बीच विजय ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया, जो अब सुर्खियों में है.

विजय वर्मा को मिला नया पार्टनर?विजय वर्मा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी हैं. इन दिनों वो जयपुर में आईफा डिजिटल अवार्ड्स की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं. तमन्ना भाटिया के साथ तो कथित तौर पर उनका दिल टूट गया है, लेकिन उन्हें अपना दुख-सुख शेयर करने के लिए नया पार्टनर मिल गया है, जिसकी उन्होंने झलकर दिखाई है.

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच विजय का पहला पोस्टएक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विजय ने अपनी रिहर्सल की झलकियां शेयर कीं, जिसमें कई तस्वीरें पोस्ट कीं. एक स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘होस्ट मोड ऑन’, जिससे फैंस को उनकी तैयारियों की एक झलक मिली. एक दूसरी तस्वीर में वे अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आए, जिसमें कैप्शन था, ‘पार्टनर्स इन राइम’.

Vijay Varma, Vijay Varma News, Vijay Varma First post Since Breakup Rumours, Vijay Varma-Tamannaah Bhatia, Vijay Varma Shares First Post with Aparshakti Khurana and Abhishek Banerjee, Vijay Varma new Partners, Tamannaah Bhatia and Vijay Varma Breakup reason, विजय वर्मा , तमन्ना भाटिया , तमन्ना भाटिया से अलग होने के बाद विजय को मिला नया पार्टनर
विजय वर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है.

क्या है ब्रेकअप की वजहउनके कथित ब्रेकअप के बीच, एक नई रिपोर्ट ने तमन्ना और विजय के बीच तनाव का कारण उजागर किया था. सियासत डेली की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब बात शादी पर आ पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना, अपने 30s में हैं. वह विजय के साथ शादी के लिए एक्साइटेड थीं और धैर्य खो रही थीं. खबर के मुताबिक, ये ही वजह दोनों स्टार्स के बीच ‘विवाद का कारण’ बन गई और कई ‘बार-बार असहमति’ का कारण भी ब्रेकअप की वजह बनीं. हालांकि, न्यूज18 इन दावों की कोई पुष्टि नहीं करता.

रिश्ता तोड़ा, लेकिन दोस्ती रहेगी जिंदाबादइसी हफ्ते की शुरुआत में, पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि तमन्ना और विजय ने एक साल से अधिक समय तक डेटिंग करने के बाद अलग हो गए. एक सूत्र ने खुलासा किया, ‘तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ्ते पहले एक जोड़े के रूप में अलग हो गए, लेकिन अच्छे दोस्त बने रहने की योजना है. दोनों अपने काम के शेड्यूल में व्यस्त रहे हैं.’ हालांकि, न तो तमन्ना और न ही विजय ने ब्रेकअप की रिपोर्ट पर आधिकारिक रूप से टिप्पणी की है.

2023 में दोनों ने की थी पुष्टिइस जोड़े ने पहली बार 2022 में डेटिंग की अफवाहें उड़ाईं और बाद में जून 2023 में अपने रिश्ते की पुष्टि की. उन्होंने एक साथ सुजॉय घोष के नेटफ्लिक्स के लस्ट स्टोरीज 2 के सेगमेंट में अभिनय किया, जो उसी महीने प्रीमियर हुआ.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 07, 2025, 10:00 IST

homeentertainment

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप, चंद दिनों में विजय वर्मा को मिल भी गया ‘पार्टनर’?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj