IMD Weather Alert Today Rajasthan 21 districts heavy rain Weather Update | Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 21 जिलों में होगी भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के इन 21 जिलों में भारी बारिश होगी। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
26 सितंबर से मानसून की बारिश में आएगी कमी
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 26 सितंबर से मानसून की बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। 26-27 सितंबर से जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर एरिया में मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। अब हवाओं का डायरेक्शन बदलने लगा है और ये उत्तर-पश्चिम दिशा से आनी शुरू हो गई। साथ ही पश्चिमी राजस्थान में अब एंटी-साइक्लोन बनने की भी परिस्थिति अनुकूल हो रही है।
Weather Update : मानसून पर मौसम का डबल अलर्ट, 2 घंटे में 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में अभी तक 489.5 M.M. बरसात हुई
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 23 सितंबर तक औसत बारिश 428.3 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 489.5 M.M. बारिश हो चुकी है।
Weather Forecast : राजस्थान में कल से मानसून की विदाई, पर इन जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) September 24, 2023