Ajab Gajab: अलवर में गाड़िया लुहार समाज ने निकाली अनोखी शव यात्रा, बैंड बाजे के की धुन पर जमकर उड़ाया गुलाल

Last Updated:March 23, 2025, 21:04 IST
Alwar News : अलवर में महाराणा प्रताप के वंशज गाड़िया लोहारों के पंच की अंतिम यात्रा अनोखे तरीके से निकल गई जिसको देखने के लोग छतों पर उमड़ पड़े. इस अंतिम यात्रा में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 4 जिलों से आए प…और पढ़ेंX
लोहारों के पंच की अंतिम यात्रा अनोखे तरीके से निकाली
हाइलाइट्स
अलवर में गाड़िया लुहार समाज ने अनोखी शव यात्रा निकालीयात्रा में हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल किए गएहरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से लोग शामिल
अलवर. अलवर में महाराणा प्रताप के वंशज गाड़िया लोहारों के पंच की अंतिम यात्रा अनोखे तरीके से निकाली गई, जिसे देखने के लिए लोग छतों पर उमड़ पड़े. इस अंतिम यात्रा में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 4 जिलों से आए प्रबुद्धजन शामिल हुए. इस यात्रा की चर्चा पूरे अलवर शहर और राजस्थान में हो रही है.
85 वर्षीय बुजुर्ग को बैठाकर निकली अर्थीअलवर शहर से निकली शव यात्रा में जयपुर से हाथी, घोड़े और ऊंट बुलाए गए थे. पंच को भव्य तरीके से सजाया गया था. लुहार समाज के 85 वर्षीय बुजुर्ग को अर्थी पर बैठाकर नया धोती-कुर्ता और चश्मा पहनाया गया और गाजे-बाजे के साथ बारात की तरह यात्रा निकाली गई.
बुजुर्ग की मौत होने पर शव यात्रा निकालने का रिवाजगाड़िया लुहार रोहिताश ने बताया कि उनके पिताजी, अलवरिया लुहार रिछपाल का 18 मार्च को निधन हो गया था. मृतक के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं, लेकिन उनकी शव यात्रा और अंतिम संस्कार समाज के लोगों ने आपस में धनराशि एकत्र कर निकाला.
अंतिम यात्रा में बारातियों की तरह किया डांसशहर के अग्रसेन सर्कल के समीप से लोहारों की बस्ती से शव यात्रा में मृतक के परिजन और बस्ती के लोग भजनों पर नाचते-गाते हुए हाथी, घोड़ी और ऊंट की सवारी के साथ तीज के शमशान घाट पहुंचे. गाड़िया लोहार बस्ती के लोगों ने बताया कि समाज में बुजुर्ग की मौत होने पर शव यात्रा निकालने का रिवाज है. उन्होंने समाज की परंपरा को कायम रखते हुए बुजुर्ग के पंच की अनोखे तरीके से यात्रा निकाली. इसमें हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के समाज के लोगों ने अंतिम यात्रा में बारातियों की तरह डांस किया और जमकर गुलाल उड़ाया।
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 21:04 IST
homerajasthan
अलवर शव यात्रा में अनोखा प्रदर्शन, बैंड बाजे के की धुन पर जमकर उड़ाया गुलाल