अप्रैल में ही मई-जून जैसे तेवर! जैसलमेर बना ‘तंदूर नगरी, तोड़े तापमान के सारे रिकॉर्ड

Last Updated:April 30, 2025, 17:11 IST
पश्चिम राजस्थान में अप्रैल 2025 के अंत तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जैसलमेर में तापमान 46.3°C तक पहुंचा और अन्य शहरों में भी हीटवेव बनी हुई है. 3 मई के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.X

गर्मी में सिर ढककर जाते हुए राहगीर
हाइलाइट्स
जैसलमेर में तापमान 46.3°C तक पहुंचा.पश्चिम राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी.3 मई के बाद प्री-मानसून से राहत की उम्मीद.
मनमोहन सेजू/बाड़मेर- अप्रैल 2025 के अंत में पश्चिम राजस्थान में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है. बाड़मेर, फलौदी, बीकानेर और जोधपुर में भी तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
हीटवेव और उष्ण रात्रि की चेतावनीपश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक जैसलमेर, बाड़मेर, फलौदी जैसे क्षेत्रों में हीटवेव के साथ उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी की है. तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
राहत की उम्मीद में लोग46.3 डिग्री के साथ जैसलमेर सबसे गर्म शहर रहा. यहां दिन और रात दोनों समय तापमान सामान्य से अधिक रहा, जिससे स्थानीय लोग गर्मी से बचाव के लिए उपाय करने में लगे हैं. अगला महीना मई और जून में गर्मी और बढ़ने की संभावना है.
प्री-मानसून से राहत की संभावनापश्चिम राजस्थान में तापमान और हीटवेव के चलते लोग चिंता में हैं. हालांकि, स्काईमेट वेदर के अनुसार, 3 मई के बाद प्री-मानसून गतिविधियों के कारण कुछ राहत मिल सकती है.
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 17:11 IST
homerajasthan
अप्रैल में ही मई-जून जैसे तेवर! जैसलमेर बना ‘तंदूर नगरी, तोड़े तापमान के सारे



