Rajasthan

In asthadham mehandipur, after taking Panchamrit bath, gold robe was offered to Balaji – News18 हिंदी

रिपोर्ट- कालूराम जाट
दौसा. दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम में आज से होली उत्सव शुरू हो गया. ये 6 दिन चलेगा. शुक्रवार अल सुबह बालाजी का पंचामृत से स्नान कर सोने का चोला चढ़ाया गया. उसके बाद छप्पनभोग और फूल बंगला झांकी सजाई गई. आज महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आरती के दौरान मंदिर परिसर बालाजी महाराज और जय सियाराम के जयकारों से गूंज उठा.

मेहंदीपुर बालाजी दरबार में भक्तों का मेला है. यहां आज से शुरू हुए होली महोत्सव में देश विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. आरती में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं ने टोड़ाभीम रोड़ और उदयपुरा रोड़ पर कतारबद्ध होकर जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया. प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं ने स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन किए. उसी के साथ् कुछ श्रद्धालुओं ने अर्जी और सवामणी का भोग लगाया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने सीताराम दरबार व समाधी वाले बाबा के दरबार में भी हाजिरी लगाई

6 दिन चलेगा होली उत्सव
बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव एम के माथुर ने बताया 27 मार्च तक 6 दिवसीय होली महोत्सव चलेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मन्दिर परिसर में अतिरिक्त गार्ड्स तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर में स्वच्छता, चिकित्सा, पेयजल और अन्य आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं. दौसा और गंगापुर सिटी जिला प्रशासन से भी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था में सहयोग मांगा गया है.

कतार में दर्शन
श्रद्धालुओं को दर्शन में ज्यादा समय नहीं लगे इसलिए मंदिर प्रशासन ने कतार लगाकर दर्शन की व्यवस्था की है. श्रद्धालु स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. श्रद्धालु 22 से 27 मार्च तक होली मेला का आनंद ले सकेंगे.

Tags: Dausa Police, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj