कचौड़ी के शहर भरतपुर में बदला लोगों का जायका, इस इटालियन डिश का बढ़ा क्रेज, स्वाद भी है लाजवाब

Last Updated:January 02, 2026, 06:06 IST
Bharatpur Famous Street Food: भरतपुर अपनी पारंपरिक देसी खानपान की पहचान के साथ अब इटालियन स्टाइल फूड की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है. युवाओं के बीच इटालियन ज़िंगी पार्सल खासा लोकप्रिय हो रहा है. स्थानीय फूड कारोबारियों ने इसे देसी स्वाद में ढालकर और भी खास बना दिया है. कैफे, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड जोन में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. बाहर से कुरकुरी और अंदर से सॉफ्ट यह डिश अब भरतपुर के बदलते फूड कल्चर की नई पहचान बनती जा रही है.
भरतपुर अपनी देसी खानपान की पहचान के साथ अब इटालियन स्टाइल फूड की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है. पारंपरिक व्यंजनों और पान के लिए मशहूर यह शहर अब युवाओं की बदलती पसंद का गवाह बन रहा है. देशी स्वाद के साथ-साथ इटालियन डिशेज भी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. खासतौर पर इटालियन स्टाइल ज़िंगी पार्सल डिश युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. कैफे और फूड आउटलेट्स पर इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. नए स्वाद और स्टाइल के कारण यह डिश भरतपुर के फूड कल्चर में तेजी से अपनी जगह बना रही है.

भरतपुर के कई फूड कैफे, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड जोन में ज़िंगी पार्सल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. चीज़ से भरपूर यह इटालियन स्टाइल डिश सब्जियों, खास मसालों और इटालियन सॉस के अनोखे मिश्रण से तैयार की जाती है. बाहर से कुरकुरी और अंदर से सॉफ्ट ज़िंगी पार्सल भरतपुर के लोगों के स्वाद को खूब भा रही है. खासकर बच्चे और युवा इसे बड़े चाव से पसंद कर रहे हैं. नई पीढ़ी के बीच इसकी लोकप्रियता ने शहर के फूड ट्रेंड को नया स्वाद और पहचान दी है.

खास बात यह है कि भरतपुर के स्थानीय फूड कारोबारियों ने इस इटालियन डिश को पूरी तरह देसी अंदाज़ में ढाल दिया है. कहीं इसमें देसी मसालों का तड़का लगाया जा रहा है तो कहीं भारतीय स्वाद के अनुसार इसे थोड़ा तीखा और चटपटा बनाया जा रहा है. स्थानीय प्रयोगों और नए फ्लेवर के चलते ज़िंगी पार्सल तेजी से लोकप्रिय हो रही है. यही वजह है कि यह डिश अब केवल इटालियन नहीं रह गई है. बल्कि भरतपुर के पारंपरिक स्वाद और आधुनिक फूड कल्चर का अनोखा संगम बन चुकी है.
Add as Preferred Source on Google

पहले जहां भरतपुर में लोग बाहर का खाना कम पसंद करते थे वहीं अब नई पीढ़ी अलग अलग फ्लेवर ट्राय करना चाहती है. खासकर शाम के समय और वीकेंड पर ज़िंगी पार्सल की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई कैफे और रेस्टोरेंट्स में यह डिश अब लोगों की पहली पसंद बन गई है. देशी खाने के साथ जब कुछ नया और अलग स्वाद मिलता है तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि ज़िंगी पार्सल भरतपुर के फूड ट्रेंड में तेजी से अपनी पहचान बना रही है.

ज़िंगी पार्सल ऐसी ही डिश है जो स्वाद के साथ साथ दिखने में भी बेहद आकर्षक लगती है. यही वजह है कि यह भरतपुर के लोगों को तेजी से पसंद आ रही है. कुल मिलाकर अब भरतपुर केवल पारंपरिक खानपान तक सीमित नहीं रहा है. बदलते समय के साथ यहां के लोगों का स्वाद भी तेजी से बदल रहा है. देसी व्यंजनों के साथ साथ इटालियन डिश ज़िंगी पार्सल भरतपुर के फूड कल्चर में खास जगह बना रही है. यह डिश अब शहर की नई फूड पहचान के रूप में उभरती नजर आ रही है..
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 02, 2026, 06:06 IST
homelifestyle
कचौड़ी के शहर भरतपुर में बदला लोगों का स्वाद, इस इटालियन डिश का बढ़ा क्रेज



