भीलवाड़ा में नृसिंह जयंती पर होती है अनोखी ‘खंभ फाड़ लीला’, भगवान के बाल पाने की मचती होड़, जानें मान्यता

Last Updated:May 12, 2025, 09:21 IST
भीलवाड़ा शहर के पुरानी धान मंडी क्षेत्र में स्थित नृसिंह मंदिर में करीब 200 सालों से नृसिंह जयंती पर भगवान नृसिंह लीला आयोजित हो रहीं हैं. इसके तहत खंभ फाड़कर भगवान नृसिंह प्रकट होते हैं और बाद में भक्त प्रहलाद…और पढ़ेंX
खंबे को फाड़ कर निकलते भगवान
भीलवाड़ा में करीब 200 सालों से एक अनूठी परंपरा निभाई जा रहीं हैं. जो अपने आप मे इतनी खास हैं कि इसमें शामिल होने के लिए पूरे शहर भर से लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं. भीलवाड़ा शहर के पुरानी धान मंडी क्षेत्र में स्थित नृसिंह मंदिर में करीब 200 सालों से नृसिंह जयंती पर भगवान नृसिंह लीला आयोजित हो रहीं हैं. इसके तहत खंभ फाड़कर भगवान नृसिंह प्रकट होते हैं और बाद में भक्त प्रहलाद की हिरणाकश्यप से रक्षा करते हैं.
नृसिंह लीला को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाती हैं एक तरह से यहाँ मेले जैसा माहौल बन जाता हैं. इतना ही नहीं इस लीला की सबसे बडी खास बात यह हैं कि जैसे ही भगवान नृसिंह खंभ फाड़ कर बाहर अवतार लेते हैं तो सभी भक्त भगवान नृसिह के केस यानी कि बाल लेने की कोशिश करते हैं.भगवान नृसिह के केस घर ले जाने से घर परिवार में बरकत होतीं हैं.
नृसिंह मंदिर में 200 सालों से चली आ रही परंपराकार्यक्रम के संयोजक दिलीप तोषनीवाल ने लोकल 18 को बताया कि आज नृसिंह जयंती भगवान नृरसिंह मंदिर में मनाई गई. सुबह भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया, दिन में हवन ओर शाम को नृसिंह लीला का आयोजन हुआ. नृसिंह लीला के लिए एक युवक ने हिरणाकश्य का रूप धारण किया और गली-मोहल्ले में जाकर तांडव किया. बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए साथ ढलते ही भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए भगवान नृसिंह खंभ फाड़कर प्रकट हुए भक्त प्रहलाद को बचाया और हिरणाकश्यप का वध किया। इसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. नृसिंह मंदिर में 200 सालों से यह परंपरा चली आ रही है. पुराने भीलवाड़ा सहित आसपास के गांव और कॉलोनियों से बड़ी संख्या में लोग नृसिंह लीला देखने के लिए मंदिर पहुंचते हैं.
ऐसी भी हैं लीला की मान्यतास्थानीय लोगों का मानना है कि इस लीला के दौरान मान्यता है कि जब भगवान नृसिंह ख़म्भ फाड़कर बाहर निकलते हैं. भक्त उनके बालों को लेने की कोशिश करते हैं. कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति भगवान के बल लेकर अपने घर जाता है तो उसे घर में धन की वर्षा होती है और घर परिवार में बरकत होती है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homedharm
भीलवाड़ा में नृसिंह जयंती पर होती है अनोखी ‘खंभ फाड़ लीला’, जानें मान्यता