बीकानेर में फिर हिरण का शिकार, शिकारी बाइक छोड़कर भागा, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Last Updated:April 03, 2025, 10:03 IST
Bikaner News: बीकानेर में पिछले 1 महीने में दूसरी बार हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.X
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
बीकानेर में फिर हिरण का शिकार हुआशिकारी बाइक छोड़कर भागा, पुलिस ने मामला दर्ज कियापिछले 1 महीने में दूसरी बार हिरण शिकार की घटना
बीकानेर:- जिले में फिर से हिरण शिकार का मामला सामने आया है. लूणकरणसर के पास अज्ञात शिकारियों ने हिरण का शिकार किया है. वहीं, मौके से हिरण का शव और खून से सनी हुई एक गाड़ी मिली है. शिकार की सूचना मिलने पर पुलिस और टाइगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और उसने शिकारी की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार हिरण का शिकार करने वाले की गाड़ी के चेसिस नंबर से गाड़ी मालिक का नाम सामने आया है और अब पुलिस कार्रवाई कर रही है और उसने शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ऐसे शिकार की मिली सूचनाइस बारे में टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया, कि एक भेड़ चराने वाले व टोल कर्मचारी धर्मवीर बिश्नोई ने बुधवार को हिरण के शिकार की सूचना मुझे और पुलिस को दी. फिर मैंने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वे आगे बताते हैं, कि टोल से बचने के लिए शिकारी कच्चे रास्ते से निकला. जब उसे लगा कि कुछ लोग उसके पीछे आ रहे हैं तो वह उसी समय उशकी बाइक मिट्टी में धंस गई और वह खराब भी हो गई. इसके बाद शिकारी बाइक और हिरण का शव छोड़कर भाग गया.
वे बताते हैं, कि लोगों ने शिकारी का पीछा भी किया, लेकिन वे खेतों में होकर अंधेरा होने के कारण भाग गए. वन विभाग टीम ने मौके से एक बाइक बरामद की है, जो खून से सनी हुई है. बाइक पर नंबर नहीं है और एक मृत हिरण का शव बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस और वन विभाग ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आपको बता दें, बीकानेर में पिछले एक महीने में यह हिरण शिकार की दूसरी घटना है. वहीं, टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाऊ, राकेश मुंड, राजू कायल, जीव रक्षा के प्रेम बिश्नोई ने शिकार की घटना का विरोध किया है और शिकारियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 10:00 IST
homerajasthan
बीकानेर में हिरण का शिकार, शिकारी बाइक छोड़कर भागा, पुलिस ने मामला किया दर्ज