बीकानेर में बवाल, 3 साल मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण भड़के तो प्रशासन की फूली सांसें

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 12:23 IST
Bikaner Latest News : बीकानेर के छत्तरगढ़ में सीएचसी में तीन साल की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो जाने से वहां ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया है. हंगामे के कारण उपजे हालात को देखते हुए मेडिकल प्रशासन ने सीएचस…और पढ़ें
मौत का शिकार हुई बच्ची के परिजन और ग्रामीण अभी तक धरने पर बैठे हैं.
हाइलाइट्स
बीकानेर में इलाज के दौरान बच्ची की मौत पर हंगामा।डॉक्टर और कंपाउंडर को एपीओ किया गया।ग्रामीणों का धरना जारी, गिरफ्तारी की मांग।
बीकानेर. बीकानेर के छत्तरगढ़ में तीन साल की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे ग्रामीण भड़क उठे. गुस्साए ग्रामीणों ने सीएचसी पर हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक बच्ची का शव लेने से इनकार कर दिया और सीएचसी पर धरना दे दिया. ग्रामीणों की मांग की थी आरोपी चिकित्साकर्मियों को वहां से हटाया जाए और उनको गिरफ्तार किया. बवाल बढ़ने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन वे नहीं माने.
आखिरकार सीएमएचओ ने चिकित्सा प्रभारी और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया. लेकिन ग्रामीण इससे सतुंष्ट नहीं हुए हैं. वे अभी तक बच्ची का शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. इसके चलते अभी तक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया है. परिजन और ग्रामीण आरोपी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. फिलहाल सीएचसी पर ग्रामीणों का धरना जारी है. मृतक बच्ची के पिता भागीरथ बावरी ने पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दे दी है.
इंजेक्शन लगाने के बाद हो गई बच्ची की मौतजानकारी के अनुसार छतरगढ़ कस्बे की बच्ची प्रियंका को बुखार था. उसके परिजन उसे इलाज के लिए गुरुवार को सीएचसी लेकर गए थे. लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिला. इस पर वे कंपाउंडर श्रवण तरड़ के पास पहुंचे. उसने बच्ची को अपने घर पर इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई. फिर उसे सीएचसी लाया गया. वहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकारइस घटना के बाद बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीण उखड़ गए. परिजनों और ग्रामीणों ने कंपाउंडर पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बच्ची की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और सरकारी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बीसीएमएचओ और कंपाउडर को किया एपीओहालात बेकाबू होने की सूचना पर छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा और तहसीलदार वहां पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से माहौल को शांत किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार से दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग की. मामला बिगड़ता देख सीएमएचओ ने बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश मीणा और कंपाउंडर श्रवण तरड़ को एपीओ कर दिया. सीएचसी पर दूसरा स्टाफ लगा दिया गया है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 12:23 IST
homerajasthan
बीकानेर में मचा बवाल, 3 साल मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण भड़के