Entertainment
Bollywood-South लड़ाई में जब साउथ डायरेक्टर ने गिनाई RRR-Pushpa 2, बोनी कपूर ने इन हिंदी फिल्मों से की बोलती बंद

01
बोनी कपूर ने कहा,”तेलुगु फिल्मों का अमेरिका में एक अनूठा बाजार है, जबकि तमिल फिल्मों का सिंगापुर और मलेशिया में एक अनूठा बाजार है. खाड़ी देशों में भी अच्छा परफॉर्मे करती है. इस पर, नागा वामसी ने कहा कि खाड़ी में मलयालम फिल्मों तका बहुत बड़ा बाजार है. फिर उन्होंने कहा, “एक बात, सर, आपको इसे स्वीकार करना होगा . यह वाकई कठोर लग सकता है. हम, दक्षिण भारतीयों ने, सिनेमा के प्रति आपकी बॉलीवुड फिल्मों का नजरिया बदल दिया है.