कनाडा में 21 साल की हरसिमरत को कार वाले ने मारी गोली, मौके पर मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी भारतीय मूल की छात्रा

Last Updated:April 19, 2025, 12:00 IST
Indian Student Killed in canada: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. वह बस स्टॉप पर इंतजार कर रहीं थी, तभी दो गाड़ियों में गोलीबारी के बीच आ गईं और एक गोली की शिकार हो गईं. भारतीय महावाणिज्य द…और पढ़ें
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत.
हाइलाइट्स
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत.वह काम पर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी.दो लोगों के बीच गोलीबारी में गलती से लगी गोली.
Indian Student Killed in canada: कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी, तभी एक कार सवार ने गोली चला दी. हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी. हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई हत्या की जांच कर रही है. उसका कहना है कि रंधावा एक निर्दोष थीं. टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, ‘हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं.’
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘हम ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक मासूम थी. वह दो गाड़ियों के बीच हुई गोलीबारी में आवारा गोली से मारी गई. हत्या की जांच चल रही है. हम उनके परिवार के संपर्क में हैं. हर संभव सहायता दे रहे हैं. इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं.’
शाम को हुई गोलीबारीहैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने रंधावा को सीने में गोली लगने का घाव था. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को एक वीडियो के जरिए पता चला कि एक काली कार से एक शख्स ने एक सफेद सेडान पर गोली चलाई. गोलीबारी के तुरंत बाद, वाहन घटनास्थल से चले गए.
बगल के घर वाले बाल-बाल बचेमगर गोलीबारी के दौरान गोली एक घर की पिछली खिड़की में भी घुस गईं. घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. पुलिस ने कहा कि घर में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई. शूटिंग वाले क्षेत्र में पहले से मौजूद कारों के मालिकों से शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच डैशकैम फुटेज मांगी जा रही है. इससे जांच में मदद मिल सकता है.
First Published :
April 19, 2025, 09:33 IST
homeworld
कनाडा में हरसिमरत को लगी गोली, मौके पर मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी भारतीय छात्रा