PM Kusum Yojna: सोलर एनर्जी के मामले में टॉप 3 में राजस्थान, खेती के लिए बिजली की सुविधा, कुसुम योजना का उठाएं लाभ

Last Updated:May 08, 2025, 13:40 IST
PM Kusum Yojna: राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य बन गया है. पीएम कुसुम योजना के तहत 70 हजार से अधिक किसानों को दिन में बिजली मिल रही है. इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
1 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को दिन में भी बिजली मिल रही <br>
हाइलाइट्स
सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य बना राजस्थान1.70 लाख से अधिक किसानों को दिन में मिल रही बिजलीपीएम कुसुम योजना से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी
जयपुर. राजस्थान के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने में राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य बन गया है. राजस्थान में लोग बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा का उपयोग करने लगे हैं. सौर ऊर्जा के कारण प्रदेश में करीब 1 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को दिन में बिजली सुलभ होने लगी है.
70 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के घर और खेती में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पीएम कुसुम योजना कम्पोनेंट-ए एवं कम्पोनेंट-सी के तहत ही 560 ग्रिड कनेक्टेड विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर 70 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली दी जा रही है. इस योजना में लगभग एक लाख किसानों कम्पोनेंट-बी के कृषि पम्पों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जा चुका है.
राजस्थान प्रथम तीन राज्यों में शामिलयोजना के कम्पोनेंट-बी का क्रियान्वयन उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत वर्तमान में राज्य में 39 हजार से अधिक सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है एवं इस दृष्टि से राजस्थान देश में प्रथम तीन राज्यों में है, जहां बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा की जा रही है. इससे आम लोगों से ज्यादा किसानों को काफी अधिक फायदा हुआ है. किसानों के घर और खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से वह दिन में भी अपनी फसल को पानी दे पा रहे हैं. इससे किसानों आय में भी बढ़ोतरी होगी.
किसान ऐसे अपने खेत में लगा सकते हैं सोलर प्लांट पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ पर जाए. योजना के तहत किसान, सहकारी समितिया या पंचायतें आवेदन कर सकती हैं. इसमें आवश्यक दस्तावेजों जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण मांगे जाते हैं. इसमें वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसे सही तरीके से भरें. इकसे बाद भरा हुआ फॉर्म संलग्न दस्तावेजों के साथ जिला स्तरीय कृषि या नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में जमा करें. आवेदन के बाद विभाग द्वारा सभी तत्वों की जांच की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
सोलर एनर्जी के मामले में टॉप 3 में राजस्थान शामिल, पीएम कुसुम योजना से जुड़ें