टॉन्सिलाइटिस की परेशानी में न करें ऑनलाइन कंसल्टेशन ! डॉक्टर से मिलकर ही कराएं जांच, वरना…
Tonsillitis Online Consultation: आज के जमाने में डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन करने का ट्रेंड बढ़ गया है. बड़ी संख्या में लोग घर बैठे इंटरनेट की मदद से डॉक्टर से बीमारियों के बारे में कंसल्ट करके दवाएं लेना शुरू कर देते हैं. कई बीमारियों में ऑनलाइन कंसल्टेशन फायदेमंद हो सकती है, लेकिन कुछ परेशानियों में डॉक्टर से मिलकर ही कंसल्ट करना चाहिए. इसका खुलासा एक हालिया स्टडी में हुआ है. रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो टॉन्सिलाइटिस की परेशानी से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर से डिजिटल कंसल्टेशन नहीं करना चाहिए. इसके बजाय फिजिकल एग्जामिनेशन कराना चाहिए.
स्वीडन की गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार टॉन्सिलाइटिस गले के पीछे दो लिम्फ नोड का दर्दनाक संक्रमण है. यह इंफेक्शन होने पर टॉन्सिल में सूजन, गले में खराश और खाना-पीना निगलने में मुश्किल होती है. टॉन्सिलाइटिस का इलाज आमतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है. यह तय करना कि परेशानी के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत है या नहीं, यह डिजिटल तरीके से पता लगाना मुश्किल होता है. डॉक्टर दवाओं की जरूरत की जांच करने के लिए सेंटोर क्राइटेरिया का उपयोग करते हैं. इसमें बुखार, सूजे हुए लिम्फ नोड्स और टॉन्सिल का निरीक्षण किया जाता है.
शोधकर्ताओं की मानें तो नई स्टडी से पता चला है कि टॉन्सिलाइटिस की डिजिटल तरीके से की गई जांच हमेशा सही नहीं होती है. इसकी वजह से गले में परेशानी और बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को डॉक्टर से मिलकर ही इस परेशानी की जांच करवानी चाहिए, ताकि सही समय पर एंटीबायोटिक दवाएं दी जा सकें. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस स्टडी से पता चलता है कि डिजिटल हेल्थ कंसल्टेशन कई मरीजों के लिए सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन यह तरीका टॉन्सिलाइटिस का सही आकलन करने के लिए ज्यादा विश्वसनीय नहीं हैं. इसके सही डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट के लिए शारीरिक परीक्षण जरूरी है.
इस स्टडी में 189 मरीजों को शामिल किया गया था, जिन्होंने 2020 जनवरी से अक्टूबर 2023 तक स्वीडन में हेल्थकेयर क्लीनिक और इमरजेंसी हेल्थकेयर क्लीनिक से मदद ली थी. अध्ययन में हर मरीज की 2 बार जांच की गई. एक बार डिजिटल चिकित्सा जांच के जरिए और दूसरी बार डॉक्टर द्वारा शारीरिक जांच के द्वारा. परिणामों ने यह दिखाया कि डिजिटल कंसल्टेशन टॉन्सिल निरीक्षण और लिम्फ नोड एग्जामिनेशन जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों का सही मूल्यांकन करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में लोगों को टॉन्सिल्स की प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- रोज एक्सरसाइज करने का नहीं मिलता टाइम? वीकेंड पर करें यह काम, मिलेगा फुल फायदा, नई रिसर्च में खुलासा
Tags: Health, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:42 IST