Central Bank में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, शानदार है मंथली सैलरी

Last Updated:March 20, 2025, 16:00 IST
Sarkari Naukri 2025 Central Bank Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक (CBI) में नौकरी (Bank Jobs) पाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन बातों …और पढ़ें
Central Bank Recruitment 2025: बैंक में नौकरी पाने का शानदार अवसर है.
Central Bank Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए सेंट्रल बैंक ने फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर/सब-स्टाफ और वॉचमैन कम गार्डनर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कई अलग-अलग पदों पर बहाली होने वाली है. अगर आप भी बैंक की नौकरी करने का मन बना रहे हैं, तो 29 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाफैकल्टी- 22 वर्ष से 40 वर्षऑफिस असिस्टेंट- 22 वर्ष से 40 वर्षअटेंडर/सब-स्टाफ- 18 वर्ष से 35 वर्षवॉचमैन कम गार्डनर- 22 वर्ष से 40 वर्ष
सेंट्रल बैंक में कौन कर सकता है आवेदनजो कोई भी सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
सेंट्रल बैंक में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरीफैकल्टी- 20,000 रुपयेऑफिस असिस्टेंट- 12,000 रुपयेअटेंडर/सब-स्टाफ- 8,000 रुपयेवॉचमैन कम गार्डनर- 8,000 रुपये
सेंट्रल बैंक में ऐसे होगा चयनसेंट्रल बैंक में उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इस संबंध में समिति का निर्णय अंतिम होगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनCentral Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकCentral Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं. आवेदन केवल उचित फॉर्मेट में और समय सीमा के भीतर स्वीकार किए जाएंगे.क्षेत्रीय प्रबंधक/अध्यक्ष, LACसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय प्रबंधक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय,पहली मंजिल, पटेल चौक,HPO के पास, सीवान, पिन-841226
ये भी पढ़ें…मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएट, तीन बार क्रैक किया UPSC, फिर बनीं IAS Officer, अब यहां की हैं SDMपिता के साथ घरों में लगाते थे टाइल, लोगों के मिले ताने, हालातों के आगे नहीं टेके घुटने, JEE क्रैक करके पहुंचा IIT
First Published :
March 20, 2025, 16:00 IST
homecareer
Central Bank में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें