दौसा में एसपीसी कैडेट्स ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया दौरा, जागरूक नागरिक बनने का लिया संकल्प

Last Updated:February 28, 2025, 15:20 IST
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कैडेट्स ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. अपराध शाखा, यातायात विभाग, साइबर सेल समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों को जाना. इस दौरान एसपी सागर राणा ने विद्यार्थियों को याताय…और पढ़ेंX
दौसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्कूल छात्र-छात्राएं
राजस्थान में पुलिस और आमजन के बीच समन्वय स्थापित करने तथा विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता का प्रशिक्षण देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) योजना चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में दौसा जिले के पीएम श्री बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांदीकुई के एसपीसी कैडेट्स ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा और एसपी सागर राणा से नियम-कायदों, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध और सामाजिक कर्तव्यों पर संवाद किया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कैडेट्स ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. अपराध शाखा, यातायात विभाग, साइबर सेल समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों को जाना. इस दौरान एसपी सागर राणा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और नैतिक मूल्यों की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को खासतौर पर 18 साल की उम्र से पहले वाहन न चलाने की सलाह दी और पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया.
548 स्कूलों में चल रही है एसपीसी योजनाराजस्थान में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत 548 स्कूलों को चयनित किया गया है, जहां विद्यार्थियों को 2 वर्ष का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. दौसा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक स्कूल को योजना में शामिल किया गया है. जिससे कुल 12 स्कूलों में एसपीसी कैडेट्स सक्रिय हैं. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को एसपीसी प्रमाण पत्र दिया जाता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक साबित होता है.
सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूकएसपीसी योजना का उद्देश्य सिर्फ पुलिसिंग की समझ विकसित करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी दी जाती हैं. जिससे वे समाज में बदलाव लाने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा सकें.
कैडेट्स हुए प्रेरित, लिया जागरूक नागरिक बनने का संकल्पएसपी से संवाद के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि यह दौरा उनके लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा. उन्हें पुलिस के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में समझने का अवसर मिला. जिससे उनके भीतर सुरक्षा, अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ी.
नए भारत के भविष्य को तैयार कर रही एसपीसी योजनादौसा पुलिस एसपी सागर राणा ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना विद्यार्थियों को कानून, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करती है. इससे न केवल पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा. बल्कि समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक भी तैयार किए जा सकेंगे. दौसा जिले में एसपीसी कैडेट्स की यह पहल निश्चित रूप से प्रदेश में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 15:20 IST
homerajasthan
दौसा में एसपीसी कैडेट्स ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया दौरा, लिया ये संकल्प