दिल्ली में शख्स ने 2000 रुपये में बना लिया एयर प्यूरीफायर, पोस्ट डालकर तरीका भी बताया, आप भी जानिए

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली दमघोंटू प्रदूषण से जूझ रही है. हवा की गुणवत्ता फिर से “घातक” स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी के कई इलाकों में AQI 450 से ऊपर जा चुका है. इस समस्या से निजात को लोग महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने को मजबूर हैं. वहीं, एक दिल्लीवाले ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि सोशल मीडिया पर लोग उसे “जुगाड़ू वैज्ञानिक” कहने लगे हैं. इस शख्स ने सिर्फ 2000 रुपये खर्च करके एक DIY (Do It Yourself) एयर प्यूरीफायर बना डाला. और हैरानी की बात ये है कि यह मशीन सिर्फ 15 मिनट में कमरे का AQI 350 से घटाकर 50 तक कर देती है.
शुक्रांत 25 नामक एक यूजर ने reddit पर अपने इस अनोखे जुगाड़ के फोटो डाले हैं और साथ ही एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उसने सस्ता एयर प्यूरीफायर घर पर ही कैसे तैयार किया. उन्होंने लिखा, “मैंने ₹2000 में अपना निजी एयर प्यूरीफायर बनाया और यह मेरे फिलिप्स प्यूरीफायर से बेहतर काम करता है.” बस फिर क्या था, देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई. लोगों ने पहले तो सोचा कि ये मज़ाक है, लेकिन जब उन्होंने तस्वीरें और डिटेल देखीं तो सब हैरान रह गए.
कैसे बना 2000 रुपये वाला एयर प्यूरीफायर
Reddit यूजर ने बताया कि उसने एक 150mm का एग्जॉस्ट फैन, HEPA फिल्टर, थोड़ा कार्डबोर्ड व तार-स्विच की मदद से यह जुगाड़ बनाया है. इसमें उसका 2000 रुपये खर्च आया है. एग्जॉस्ट फैन₹750 में खरीदा. Amazon से HEPA फिल्टर खरीदने पर उसने ₹1000 खर्च किए और कार्डबोर्ड और ग्लू गन ₹150 में तो 65 रुपये के स्विच, रेगुलेटर और तार खरीदे. देखने में यह किसी स्कूल साइंस प्रोजेक्ट जैसा लगता है, लेकिन इसे बनाने वाले का दावा है कि असर किसी ब्रांडेड प्यूरीफायर से कम नहीं. यूज़र के मुताबिक, उसने 12×12 फीट के कमरे में यह लगाया और सिर्फ 15 मिनट में AQI 400 से 50 पर पहुंच गया. एक बढिया एयर प्यूरीफायर कम से कम 15000 रुपये में मिलता है.
Reddit पर छा गया देसी जुगाड़
जैसे ही यह पोस्ट Reddit पर गई, सैकड़ों कमेंट्स और हजारों अपवोट्स की बौछार होने लगी. एक यूज़र ने लिखा, “भाई, इस पर एक ट्यूटोरियल वीडियो बना दो, हम भी बनाएं.” दूसरे ने कहा, “एयर प्यूरीफायर कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस हवा को सही फिल्टर से गुजारो. फर्क इतना है कि तुमने किया, बाकी सब बस बात करते हैं.” कुछ लोगों ने तो सुझाव दे दिया कि यह शख्स अपना YouTube चैनल शुरू करे या दिल्ली में वर्कशॉप रखे ताकि लोग सीख सकें कि महंगे गैजेट्स के बिना भी साफ हवा में सांस ली जा सकती है.
लोगों ने इसे “दिल्ली का देसी इनोवेशन” और “भारत का एलन मस्क मूवमेंट” तक कह डाला. जब बड़े-बड़े ब्रांड ₹15,000 से ₹25,000 तक के एयर प्यूरीफायर बेच रहे हैं, तब एक दिल्लीवाले ने ₹2000 में साबित कर दिया कि “जरूरत हो तो इनोवेशन खुद रास्ता बना लेता है.” इस Reddit यूज़र ने दिखा दिया कि इनोवेशन महंगा नहीं होता, बस सच्ची जरूरत और जुगाड़ की सोच चाहिए. अब सोशल मीडिया पर लोग इसे “दिल्ली का जुगाड़ू जीनियस” कह रहे हैं. कई लोग उसकी पोस्ट सेव कर रहे हैं ताकि खुद ट्राय कर सकें.
एयर प्यूरीफायर क्या है?
एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) एक ऐसा उपकरण है जो हवा में मौजूद धूल, धुआं, पराग (pollen), बदबू, बैक्टीरिया और वायरस जैसे हानिकारक कणों को हटा देता है, ताकि आप साफ हवा में सांस ले सकें.
एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?
एयर प्यूरीफायर में मुख्य रूप से दो चीज होती हैं. फिल्टर सिस्टम और फैन. सबसे पहले मशीन के अंदर लगा फैन कमरे की गंदी हवा को खींचता है. ये हवा धूल, धुआं और गंध से भरी होती है. प्री-फिल्टर (Pre-Filter) वो पहला फिल्टर होता है जो बड़े कणों जैसे बाल, धूल के टुकड़े या बाल आदि को पकड़ लेता है.
इसके बाद नंबर आता है HEPA फिल्टर (High Efficiency Particulate Air Filter) का. यही हवा की असली सफाई करता है. यह बहुत छोटे-छोटे कण (0.3 माइक्रोन तक) तक को रोक लेता है.PM2.5 और PM10, जो प्रदूषण में सबसे ज्यादा होते हैं, धूल के सूक्ष्म कण, पराग (pollen) तथा कुछ बैक्टीरिया और वायरस. HEPA फिल्टर हवा से लगभग 99.97% तक बारीक कणों को हटा देता है.
इसमें एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर (Activated Carbon Filter) भी लगा होता है यह फिल्टर हवा में मौजूद बदबू और गैसों को सोख लेता है, जैसे सिगरेट का धुंआ और खाना पकाने की गंध. यह फिल्टर हवा को ताजा और बिना गंध वाला बनाता है. सभी फिल्टरों से गुजरने के बाद हवा पूरी तरह साफ हो जाती है. अब वही हवा फैन के जरिए वापस कमरे में छोड़ी जाती है.
मान लीजिए आपने रसोई में तड़का लगाया. अब कमरे में धुआं और गंध फैल गई. एयर प्यूरीफायर का फैन उस हवा को अंदर खींचेगा. प्री-फिल्टर धुएं और बड़े कणों को रोकेगा. HEPA फिल्टर बारीक तेल और धूल के कण हटाएगा. कार्बन फिल्टर तड़के की गंध सोख लेगा. 10–15 मिनट में पूरा कमरा साफ और फ्रेश हवा से भर जाएगा.
कितने समय में हवा साफ कर देता है एयर प्यूरीफायर?
यह कमरे के आकार और मशीन की क्षमता पर निर्भर करता है. आम तौर पर 20×20 फीट के कमरे की हवा को साफ करने में 30 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है. जिस मशीन का CADR (Clean Air Delivery Rate) ज्यादा होता है, वह उतनी ही जल्दी हवा को साफ कर देती है.



