धौलपुर में कांग्रेस नेता पर एक साथ टूट पड़े बदमाश, इतना मारा कि निकाल दी ‘जान’, लोग रह गए हैरान

Last Updated:March 13, 2025, 11:15 IST
Dholpur Congress leader murder case : धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके में एक सनसनीखेज वारदात में कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आनन-फानन में देर रात को ही शव का पोस्ट…और पढ़ें
हत्या के शिकार हुए भूपेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस मीडिया सेल के जिला प्रवक्ता थे.
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह की पीट-पीटकर हत्याहमलावरों ने लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से हमला कियाभूपेंद्र अपने पिता का इकलौता बेटा था
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके में एक युवा कांग्रेस नेता को पीट-पीटकर जान से मार दिया गया. इस युवा नेता पर दो दिन पहले बदमाशों ने सरेराह जानलेवा हमला किया था. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में भर्ती कराया गया था. वहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. कांग्रेस नेता की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और कांग्रेस बिफर गई. पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.
जानकारी के अनुसार हत्या के शिकार हुए भूपेंद्र सिंह राजपूत (30) कांग्रेस मीडिया सेल के जिला प्रवक्ता थे. सिंह पर मंगलवार को दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर उनको मरा हुआ समझकर भाग निकले. बाद में भूपेन्द्र को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उनको प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. वहां बुधवार शाम को ICU में इलाज के दौरान भूपेन्द्र की मौत हो गई. पुलिस ने रात को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.
लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से किया हमलाभूपेंद्र पर हुए हमले के बाद उनके पिता भूरी सिंह ने राजाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी. उसमें उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के गेट के सामने मंगलवार शाम को देवी सिंह, तपेंद्र, रंजीत और अन्य आधा दर्जन लोगों ने भूपेंद्र पर लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से हमला किया था. इस पर आसपास के लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की तो देवा नाम के शख्स ने कट्टा लहराकर उनको धमकी दी. इससे लोग डर गए और हमलावर भाग निकले.
भूपेंद्र अपने पिता का इकलौता बेटा थाभूपेंद्र की मौत की खबर फैलते ही राजाखेड़ा में कोहराम मच गया. भूपेंद्र अपने पिता का इकलौता बेटा था. भूपेन्द्र की शादी 10 साल पहले हुई थी. लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी. उसके परिवार में पत्नी और माता-पिता है. राजखेड़ा थानाधिकारी ने बताया कि केस पहले जानलेवा हमले में दर्ज किया गया था. जांच के बाद अब इसमें हत्या की धारा जोड़ी जाएगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 11:15 IST
homerajasthan
धौलपुर में कांग्रेस नेता पर एक साथ टूट पड़े बदमाश, इतना मारा कि निकाल दी ‘जान’