Nahargarh Bio Park#Panther’s success in curing rare neurological disea | पैंथर की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी दूर करने में मिली सफलता

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर को एक पैंथर की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी को दूर करने में सफलता मिली है। यह वह पैंथर है जिसे कुछ दिन पहले जयपुर के पास लबाना से रेस्क्यू किया गया था।
जयपुर
Published: February 08, 2022 09:37:09 pm
पैंथर की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी दूर करने में मिली सफलता
रिसर्च पेपर किया जाएगा पब्लिश
जयपुर।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर को एक पैंथर की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकलबीमारी को दूर करने में सफलता मिली है। यह वह पैंथर है जिसे कुछ दिन पहले जयपुर के पास लबाना से रेस्क्यू किया गया था। इसे सर्दी के कारण ैंथर को निमोनिया हो गया था और इसका असर उसके दिमाग पर पड़ा था। पैंथर की हालत यह थी कि उसका दिमागी संतुलन बिल्कुल भी सही नहीं रहा और वह अपना सिर बार बार पिंजरे से टकराने लगा था। ना वह चल पा रहा था ना ही खड़ा हो पा रहा था। पैंथर की इस हालत को देखते हुए बायो पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर ने भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, अहमदाबाद और हैदराबाद समेत देश के कई विशेषज्ञों से संपर्क कर इसका इलाज शुरू किया। इस इलाज का काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला। पिछले 1 सप्ताह में इस पैंथर की हालत में काफी सुधार आया है। ना केवल पैंथर की न्यूरोलॉजिकल परेशानी दूर हुई बल्कि वह अब अपने पिंजरे में आसानी से चहलकदमी करने लगा है और भोजन भी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले वन्य जीवों में इस तरह की न्यूरोलॉजिकल बीमारी के इलाज का मामला राजस्थान में कहीं देखने को नहीं मिला था। ऐसे में इसे विभाग की उपलब्धि माना जा रहा है। नाहरगढ़ बायो पार्क के उप वन संरक्षक जगदीश शर्मा के मुताबिक पार्क की ओर से पैंथर के इलाज के मामले में जल्दी ही एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया जाएगा ताकि वन्य जीवों में ऐसे दुर्लभ मामले में इलाज के तरीके को आसानी से समझा जा सके

पैंथर की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी दूर करने में मिली सफलता
अगली खबर