‘मैं दोनों जिम्मेदारियां निभा सकती हूं’, आलिया भट्ट और करीना कपूर के बाद, ऋचा चड्डा ने उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब काम कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी सीरीज हीरामंडी का जमकर प्रमोशन किया था. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने एक कॉमेडी फिल्म भी साइन कर ली है.
ऋचा चड्ढा का कहना है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी में लंबा ब्रेक नहीं लेंगी, जिस तरह आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रॉक रानी की प्रेम कहानी’ और दूसरी फिल्म हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग प्रेग्नेंसी में की थी. जिस तरह करीना ने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग प्रेग्नेंसी में की थी. ठीक उसी तरह एक्ट्रेस भी काम करती रहेंगी. वह इसके लिए कोई लंबा ब्रेक नहीं लेगी.
‘सुपरस्टार नहीं, वह आर्ट लवर हैं’, कमल हासन ने किसके बारे में कही ये बात? सबके सामने तारीफ में पढ़ दिए कसीदे
कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी ऋचा चड्ढाएक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. वह प्रेग्नेंसी के 9वें महीने को एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी अगली कॉमेडी फिल्म साइन करने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस पर काम अक्टूबर में शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है, जिसे अमितोष नागपाल ने लिखा है. फिल्म नॉर्थ इंडिया पर सेट है.
लंबे ब्रेक पर नहीं जाना चाहती एक्ट्रेसहाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मैटरनिटी ब्रेक के दौरान काम करने को लेकर ऋचा ने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं की ओर से बात नहीं कर सकती. हर किसी का सफर अलग होता है. लेकिन मैं लंबे ब्रेक पर नहीं रहूंगी. मैं जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने की कोशिश करूंगी. मेरे पास कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हुए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी मां से प्रेरित हैं, उन्होंने दोनों भूमिकाओं को कुशलता से निभाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह दोनों जिम्मेदारियां बखूबी निभा सकती हैं.
Tags: Alia Bhatt, Kareena kapoor, Richa Chadha
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:32 IST