World

‘भारत का सम्मान…’ कनाडा के बदले सुर, तो भड़क गया आतंकी गुरपतवंत पन्नू, 2047 तक टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

लंदन. पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था. लेकिन हाल की परिस्थितियों पर नजर डालें तो वहां कि राजनीतिक सूरत बदली-बदली नजर आएगी. कुछ समय पहले तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे थे, भारत के सिख चरमपंथियों/ खालिस्तानियों से हमदर्दी जताते रहे. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि सबकुछ बदल गया है. हाल में उनके विदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिस के बयान से ऐस कहा ही जा सकता है. भारत की अखंडता की सम्मान की बात कही तो कई लोगों को मिर्ची लग गई. इसमें सबसे आगे दिखे भारत के प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के जनरल काउंसलर गुरपतवंत सिंह पन्नू.

भारत में आतंकवादी घोषित पन्नू ने भारत की संप्रभुता के खिलाफ़ धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा कि इस बार पंजाब ही नहीं भारत के अन्य राज्यों में स्वतंत्रता आंदोलन शुरू करे जाएंगे. दरअसल, मॉरिसन ने कहा था कि कनाडा की नीति बहुत स्पष्ट है, कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। एक भारत है, और यह बहुत स्पष्ट है. इस बात से तो भारत के खिलाफ साजिश रचने वालो को मिर्ची तो लगनी ही थी. पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘SFJ का मिशन 2024 में एक भारत से 2047 कोई भारत नहीं/ Mission of SFJ 2024 ONE India To 2047 NONE India.’

कनाडा के मंत्री ने भारत के सम्मान में कही बातआपको बताते चलें कि मॉरिसन ने इसी महीने की शुरुआत में ओटावा में कनाडाई विदेशी हस्तक्षेप आयोग की सार्वजनिक सुनवाई के दौरान ये बातें कही थीं. खालिस्तानियों के लिए जन्नत इस देश के मंत्री भारत के समर्थन में बयान पर उनका भड़कना तो बनता हैं. ये खालिस्तानी, चाहे SFJ ही क्यों ना हो, लगातार भारत के पंजाब से स्वतंत्र देश खालिस्तान के लिए एक अनौपचारिक वैश्विक जनमत संग्रह कर रहे हैं. हालांकि, पंजाब में ही उनको समर्थन नहीं प्राप्त है.

न्यूयॉक से जारी किया वीडियोपन्नू फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहा है. वहीं, वीडियो जारी करते हुए धमकी दी है कि वे जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर और नागालैंड में भी स्वतंत्रता आंदोलन को हवा देंगे. ‘बिल्कुल पंजाब की तरह’ ताकि ‘भारत संघ को खंडित किया जा सके.’ उसने वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी संबोधित किया है. उसने कहा, ‘अब समय आ गया है कि चीनी सेना को अरुणाचल प्रदेश वापस लेने का आदेश दिया जाए. अरुणाचल प्रदेश चीन का क्षेत्र है.’

2047 नॉन इंडियापन्नून ने एक पोस्टर, जिस पर लिखा- “2047 नॉन इंडिया” के सामने बैठ कर यह धमकी दी. साथ ही उसने कहा कि भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए कनाडाई और अमेरिकी कानूनों के संरक्षण और समर्थन का उपयोग करना जारी रखेगा. उसने 2047 तक भारत को दुनिया के नक्शे से गायब करने की घमकी दी.

Tags: Canada, Justin Trudeau, Khalistani terrorist

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 07:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj