इस फल के आगे दवाई भी फिकी! शुगर पेशेंट के लिए तो वरदान; कैंसर के इलाज में भी रामबाण

Last Updated:May 14, 2025, 18:26 IST
Kafal Fruit Benefits: गर्मियों में ठंडक देने वाला काफल विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है. हालांकि इसके दाम हर साल बढ़ते जा रहे हैं, और यह 400-500 रुपये प्रति किलो ब…और पढ़ेंX
काफल फोटो
हाइलाइट्स
काफल विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है.काफल मधुमेह, हृदय और रक्तचाप की समस्या में लाभकारी है.काफल कैंसर से लड़ने में भी उपयोगी होता है.
मंडी. गर्मियों में ठंडक प्रदान करने वाले काफल के दाम साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं, जबकि यह फल जंगल में पेड़ों पर स्वयं तैयार होता है. इसके पेड़ को न तो खाद-पानी देना पड़ता है और न ही इसकी देखभाल करनी पड़ती है. हालांकि इसको बेचने वाले हर साल इसके मनमर्जी से दाम वसूलते हैं.
जंगल और पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाले फल और सब्जियों के दाम निर्धारण को लेकर मंडी प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई है. हालांकि पिछले दो वर्षों से काफल का कारोबार मंदा होने के बावजूद यह 400 से 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. बेचने वाले जंगल से पेड़ की हल्की-हल्की टहनियां भी लेकर आते हैं, जिससे पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है.
पोषक तत्वों से भरपूरगर्मियों में ठंडक प्रदान करने वाला काफल विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है. इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हृदय, मधुमेह और रक्तचाप की समस्या हल होती है. काफल के आयुर्वेद में कई लाभ बताए गए हैं. जंगली फल का फल कैंसर से भी लड़ने में उपयोगी होता है.
औषधीय गुणों से भरपूर काफल की चटनी भी बनाई जाती है. यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुणों के कारण सर्दी जुकाम व खांसी की परेशानी को भी दूर करता है. मंडी के आयुर्वेदिक डॉक्टर ओम राज शर्मा के मुताबिक काफल पित्तनाशक होने के साथ साथ पेट में जलन, चक्कर आना, भूख कम लगना आदि समस्याओं में भी लाभकारी है.
Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at , bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at , bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Mandi,Himachal Pradesh
homelifestyle
इस फल के आगे दवाई भी फिकी! शुगर पेशेंट के लिए तो वरदान; कैंसर के इलाज में भी..