गंगनहर में पानी की मात्रा 388 क्यूसेक से बढ़कर 2136 क्यूसेक हुई, झूम उठे किसान, सिंचाई के लिए समय पर मिलेगा पानी

Last Updated:March 11, 2025, 12:42 IST
श्रीगंगानगर के किसानों के लिए राहत की खबर है, पंजाब ने गंगनहर में पानी का प्रवाह बढ़ाया है. इससे राजस्थान बॉर्डर पर पानी की आवक 2136 क्यूसेक हो गई है. इससे फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी.
गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई।
हाइलाइट्स
गंगनहर में पानी की मात्रा 2136 क्यूसेक हुई.फसलों को समय पर पानी मिलने से पकाव अच्छा होगा.किसानों को सिंचाई में आराम और उत्पादन में वृद्धि होगी.
श्रीगंगानगर. गंगनहर क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर है. पंजाब ने गंगनहर में पानी का प्रवाह बढ़ा दिया गया है. इसके कारण राजस्थान बॉर्डर के खखां हैड पर मंगलवार शाम को पानी की गत दिवस से 388 क्यूसेक बढ़कर 2136 क्यूसेक हो गया. जल संसाधन विभाग रेगुलेशन खंड के अधिकारियों ने आगामी 24 घंटों में पानी का प्रवाह ओर बढ़ने की संभावना व्यक्त की है.
गंगनहर में गत दिवस से राजस्थान बॉर्डर के खखां हैड पर सोमवार शाम छह बजे तक पंजाब से 388 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी. मंगलवार शाम 6 बजे तक पानी का प्रवाह बढ़कर 2136 क्यूसेक हो गया. पानी की आवक बढ़ने के साथ ही गंगनहर से जुड़ी वितरिकाओं में प्रवाह बढ़ा दिया गया. देर रात तक पंजाब में आरडी 45 से बीकानेर कैनाल में 2627 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था.
सिंचाई के लिए समय पर मिलेगा पानीजल संसाधन विभाग रेगुलेशन खंड के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब सिंचाई अधिकारियों की ओर से बीकानेर कैनाल में मांग के अनुसार पानी दिया जा रहा है. पानी मिलने से किसानों को भी अब सिंचाई में आराम होगी. फसलों को समय पर सिंचाई पानी मिलने से पकाव भी अच्छा होगा. इससे उत्पादन भी अच्छा होने की संभावना रहेगी. पंजाब सिंचाई विभाग अधिकारियों से नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है ताकि बीकानेर कैनाल में पानी का प्रवाह कम नहीं हो.
बता दें कि पानी बढ़ाने की मांग को लेकर किसान संघ पदाधिकारियों ने गत दिनों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पंजाब से गंग कैनाल, राजस्थान कैनाल व भाखड़ा में पूरा सिंचाई पानी दिलाने की मांग की थी. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सिंचाई पानी मिलेगा तो ही फसल पकाव सही हो सकेगा और किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा.
किसानों को होंगे ये फायदेकिसानों ने बताया था कि पौंग बांध से पानी पाकिस्तान जा रहा है. जिसे रोककर राजस्थान को पूरा पानी देने एवं गंगनहर की वितरण व्यवस्था भी सही करने सहित किसानों की प्रमुख समस्याओं का अविलंब निराकरण करके राहत प्रदान की मांग की गई थी. किसान संघ पदाधिकारियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पंजाब से गंग कैनाल, राजस्थान कैनाल व भाखड़ा में पूरा सिंचाई पानी दिलाने की मांग की. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सिंचाई पानी मिलेगा तो ही फसल पकाव सही हो सकेगा और किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा. जस्सा सिंह मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की भी मांग की: पौंग बांध से पानी पाकिस्तान जा रहा है, जिसे रोककर राजस्थान को पूरा पानी देने एवं गंगनहर की वितरण व्यवस्था भी सही करने सहित किसानों की प्रमुख समस्याओं का अविलंब निराकरण करके राहत प्रदान की मांग की है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 12:42 IST
homeagriculture
गंगनहर में पानी की मात्रा 388 क्यूसेक से बढ़कर 2136 क्यूसेक हुई, झूम उठे किसान