गुलाबपुरा में 14 दिनों तक छकाता रहा ये खूंखार जानवर, फिर वन विभाग ने किया ये काम, आ गया सीधा पकड़ में

Last Updated:March 03, 2025, 15:00 IST
Bhilwara News: गुलाबपुरा में स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया है. इसकी कई दिनों से सीसीटीवी कैमरे लगाकर दिन-रात निगरानी की जा रही थी. आज यह पैंथर…और पढ़ेंX
पिंजरे में कैद पैंथर
हाइलाइट्स
पैंथर को 14 दिन बाद पिंजरे में कैद किया गया.सीसीटीवी कैमरों से दिन-रात निगरानी की गई.पैंथर को टाटगढ़ अरावली के जंगलों में छोड़ा जाएगा.
भीलवाड़ा – जिले के गुलाबपुरा में बंद पड़ी फैक्ट्री में वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया गया. बता दें, कि यह 14 दिनों बाद पिंजरे में कैद हुआ है. पैंथर के कैद होने से क्षेत्रवासियों और वन विभाग की टीम ने अब राहत की सांस ली है. इसकी उम्र करीब 5 साल की बताई जा रही है. इसे टाटगढ़ अरावली क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा जाएगा.
इस बारे में गुलाबपुरा के वनपाल समीर कुमार चौरटिया ने बताया कि 17 फरवरी को उन्हें सूचना मिली, कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाई कोर्ट के अधीन बंद पड़ी अजय स्पिनर्स फैक्ट्री में एक पैंथर दिखाई दिया है. इसके बाद वहां पिंजरे लगाए गए और रेंज के 15 वन विभाग कर्मियों को तैनात किया गया, साथ ही, सीसीटीवी कैमरे लगाकर दिन-रात निगरानी की जा रही थी. आज यह पैंथर बिना ट्रैकुलाइज़र के और बिना किसी नुकसान के पिंजरे में फंसा लिया गया है
15 दिन बिना कुछ खाए रह सकता है पैंथरवनपाल समीर कुमार चौरटिया ने कहा पैंथर को रेस्क्यू करने के बाद उसकी जांच की गई है. इसकी उम्र करीब 5 साल है. आगे उन्होंने बताया, कि पैंथर करीब 15 दिन तक बिना खाए रह सकता है. यह फैक्ट्री पेंथर के लिए एक सुरक्षित जगह है. फिलहाल पैंथर को रेस्क्यू कर लिया गया हैं और इसे टाटगढ़, अरावली क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा जाएगा
बंद पड़ी फैक्ट्री में 3 दिन से घूम रहा था पैंथर आपको बता दें, कि यह फैक्ट्री लंबे समय से बंद थी, जिसके कारण यहां पैंथर के मूवमेंट बड़ा है. वहीं वन विभाग को भी इसके बारे में सूचना मिल रही थी. जिसके सत्यापन करने के लिए वन विभाग ने भी यहां का अवलोकन किया था, और उसे यहां फुटप्रिंट मिले थे. जिसके बाद टीम ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए और उसके जरिए पैंथर देखा गया था
सुरक्षित जगह की तलाश करते हैं वन्य जीवअधिकतर वन्य जीवों का नेचर होता है कि वह अपने रहने के लिए एक सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. ऐसे में यह फैक्ट्री बीते 3 सालों से बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण पैंथर यहां पर आया है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:52 IST
homerajasthan
14 दिनों कर छकाता रहा पैंथर, फिर वन विभाग ने किया ये काम, सीधे आ गया पकड़ में