हिमाचल प्रदेश में नकली पुलिस वाला बनकर ट्रक ड्राइवरों को लूटता था पंजाब का युवक, डराने के लिए यूट्यूब पर चलाता था वायरलेस रेडियो का VIDEO

बद्दी. हिमाचल प्रदेश में बद्दी पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवरों को डराने और लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिखाया. एसपी विनोद ने प्रेस वार्ता में बताया कि 6, 8 और 12 तारीख को थाना गांव और झाड़माजरी में चार लूट की वारदातें हुईं. खाकी वर्दी में आए आरोपियों ने राजस्थान के ट्रक ड्राइवरों को गलत पार्किंग का हवाला देकर जाल में फंसाया. मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीने गए. 8 तारीख की रात एक ड्राइवर से 10,000 रुपये और उसका मोबाइल लूटा गया.
आरोपी चंडीगढ़ के पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पीड़ित के मोबाइल से 30,500 रुपये का ऑनलाइन लेनदेन किया. 12 तारीख को दूसरी घटना में 40,000 रुपये एटीएम से जबरन निकाले गए. अन्य दो वारदातों में 5,000 और 11,000 रुपये लूटे गए. पुलिस ने सीसीटीवी, साइबर सेल और सिविल वर्दी की तीन टीमों के साथ जांच तेज की. पता चला कि आरोपियों ने हरियाणा नंबर की गाड़ी पर हिमाचल की नकली नंबर प्लेट चिपकाकर वारदातें अंजाम दीं. मोहाली के फतेह सिंह को बद्दी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
एसपी विनोद ने जनता से अनुरोध किया कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत पुलिस को सूचित करें. गलत पार्किंग से बचने और ऑनलाइन लेनदेन पर नजर रखने की सलाह दी. पुलिस का कहना है कि सतर्कता से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है.
10 अप्रैल को पुलिस थाना में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर धर्मवीर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 8 अप्रैल की रात जब वह अपने ट्रक को एक कंपनी की यूनिट के पास खड़ा करके ट्रक में सोया था, तो दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर जबरदस्ती ट्रक से उतारकर धक्का-मुक्की की, उसे अपनी गाड़ी में बैठाया तथा उसका मोबाइल फोन और 10,000 रुपये नकद छीन लिए. इसके अतिरिक्त आरोपियों ने उसके खाते से 30,500 रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली. इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308(2), 127(2), 115(2), व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की.
इसके अतिरिक्त, 13 अप्रैल को राजस्थान के भीलवाड़ा के महादेव गुर्जर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे गाड़ी में बैठाया और उसके एटीएम से 40,000 रुपये निकाल लिए तथा जेब से 2,200 रुपये नकद ले लिए. इस संबंध में भी BNS की धारा 308(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया.
बद्दी में ट्रक ड्राइवरों को बनाते थे निशाना
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस वर्दी में अन्य दो घटनाओं को अंजाम दिया था. इस पर तीन पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई थी और पंजाब के मोहाली की तहसील माजरी के गांव राणी माजरा के 29 साल के युवक फतेह सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी यूट्यूब पर पुलिस वायरलेस रेडियो का वीडियो चलाकर पीड़ितों को भ्रमित करता था. आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.