National

होली में बिहार और यूपी के तमाम शहरों को चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन, नोट कर लो नंबर, सीट पक्‍का मिलेगी

Last Updated:February 27, 2025, 19:02 IST


Holi Special Trains- भारतीय रेलवे ने बिहार और उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के लिए पहली मार्च से रिजर्वेशन शुरू हो रहा है. इसलिए ट्रेनों का नंबर और नंबर न…और पढ़ेंहोली में बिहार और यूपी के तमाम शहरों को चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन, नोट कर लो नंबर

देश के कई शहरों से चलाई जाएंगी ट्रेनें.

हाइलाइट्स

पहली मार्च से बुकिंग होगी शुरूकई शहरों में रुकते हुए जाएंगीमध्‍य प्रदेश के लोगों को भी फायदा

नई दिल्‍ली. होली का त्‍योहार लोग अपने परिजनों के साथ मनाने के लिए घर जाने की सोच रहेंगे, लेकिन अब नियमित ट्रेनों में सीटें उपलब्‍ध नहीं होंगी. ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार और उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के लिए पहली मार्च से रिजर्वेशन शुरू हो रहा है. इसलिए ट्रेनों का नंबर और नंबर नोट कर खुलते ही रिजर्वेशन करा लें, जिससे आप सुविधाजनक ढंग से घर पहुंच सकेंगे.

रेलवे के अनुसार ये मुंबई से मऊ / दानापुर / बनारस / समस्तीपुर / कन्याकुमारी / तिरुवनंतपुरम, पुणे से गाजीपुर / दानापुर / हजरत निजामुद्दीन और जबलपुर से दानापुर के बीच चलाई जाएंगी. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.

ये हैं स्‍पेशल ट्रेन

. लोकमान्य तिलक टर्मिनस -दानापुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 01009 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 10,15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

. 01010 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से 11, 16एवं 18 मार्च को 6.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इनकस ठहराव ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा होगा.

. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 07, 09, 14 एवं 16 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 8.20 बजे मऊ पहुंचेगी.

. 01124 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09, 11, 16 मार्च एवं 18 मार्च को मऊ से 05.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 4.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसका ठहराव ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औड़िहार.

. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 01053 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 12 एवं 13 मार्च को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी.

. 01054 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 13 मार्च और 14 मार्च को 8.30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसका ठहराव ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी एवं वाराणसी जंक्शन.

. पुणे – दानापुर- पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, 01481 पुणे – दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 10, 14 और 17 मार्च को 7:55 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 05:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

. 01482 दानापुर – पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 12, 16 और 19 मार्च को 06:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और दूसरे दिन 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी. ठहराव दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, कोपरगाव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा.

. ट्रेन 01705/01706 जबलपुर-दानापुर -जबलपुर एक्सप्रेस होली स्‍पेशल जबलपुर से, मंगलवार को और 01706 दानापुर से, बुधवार को चलेगी.

. ट्रेन नंबर 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा एक्सप्रेस होली स्‍पेलश ट्रेन 09817 कोटा से, शनिवार को और 09818 दानापुर से रविवार को चलेगी.

. ट्रेन नंबर 01661/01662 रानी कमलापति -दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्‍पेशल (वाया -जबलपुर ) 01661 रानी कमलापति से, बुधवार , शनिवार को 01662 दानापुर से, गुरुवार , रविवार को चलेगी.


First Published :

February 27, 2025, 19:02 IST

homenation

होली में बिहार और यूपी के तमाम शहरों को चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन, नोट कर लो नंबर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj