5 लाख की एफडी से कितने दिन में बन जाएगा 1 करोड़ का फंड, क्या इस पर भी मिलता है कम्पाउंडिंग का फायदा

Last Updated:August 01, 2025, 19:06 IST
FD Interest Rate : अगर आप एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो कितने समय में 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा. एफडी कराने वाले ज्यादा लोगों को नहीं पता होगा कि इस पर साधारण ब्याज मिलता है या फिर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है.
एफडी से 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
Investment Tips : बैंक एफडी का नाम आते ही ज्यादातर लोगों के जेहन में एक गारंटीशुदा रिटर्न और बिना जोखिम के पैसे बढ़ाने की बात आती है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग एफडी में ही निवेश करते भी हैं. खासकर बुजुर्गों की यह सबसे पसंदीदा स्कीम है और रिटायरमेंट के बाद अधिकतर लोग इसी में पैसे लगाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि एफडी में किया गया निवेश कितने दिन में आपको करोड़पति बना सकता है.
मान लीजिए कि आपने एफडी में 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश कर दिया तो कितने दिनों में आपका पैसा 1 करोड़ रुपये का मोटा फंड बन जाएगा.दूसरी बात ये है कि क्या एफडी पर कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है या फिर इस पर साधारण ब्याज दिया जाता है. कम्पाउंडिंग का मतलब है कि निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर भी अगली बार ब्याज मिलता है या नहीं. जैसा कि म्यूचुअल फंड के केस में होता है.
क्या एफडी पर मिलता है ब्याजम्यूचुअल फंड की तरह एफडी पर भी कम्पाउंड इंट्रेस्ट मिलता है. इसका मतलब है कि एफडी पर एक साल में मिलने वाले ब्याज पर भी अगले साल ब्याज दिया जाता है. ऐसे में म्यूचुअल फंड की तरह यहां पर भी ब्याज के ऊपर ब्याज का फायदा मिलता है. अब अगर आपको एफडी में निवेश पर 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना है तो कितनी ब्याज दर पर कितना समय लगेगा, इसकी गणना करते हैं.
कितने ब्याज पर कितना समय लगेगाकई स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 8 से 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर करते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 9 फीसदी से भी ज्यादा का ब्याज मिल जाता है. हालांकि, बड़े बैंकों की ब्याज दर 7.5 से 8 फीसदी के बीच ही रहती है, जबकि एसबीआई तो शॉर्ट टर्म की अवधि पर 6 फीसदी का ही ब्याज देता है. इस तरह, हर ब्याज दर के हिसाब से 5 लाख रुपये की राशि को 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए अलग-अलग अवधि का इंतजार करना पड़ेगा.
एक करोड़ पहुंचने में कितना टाइम
अगर आपने 5 लाख रुपये की एफडी कराई और 9 फीसदी सालाना ब्याज मिला है तो 1 करोड़ तक पहुंचने में 30 साल का समय लग जाएगा.
एफडी पर 8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है तो 32 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.
बैंक अगर आपको 7 फीसदी सालाना का ब्याज एफडी पर देते हैं तो करीब 35 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा.
जाहिर है कि ब्याज के आधार पर आपको 5 लाख की एफडी से 1 करोड़ का फंड बनाने में 30 से 35 साल का समय लग सकता है.
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 19:06 IST
homebusiness
5 लाख की एफडी से कितने दिन में बन जाएगा 1 करोड़ का फंड, एक नजर में सबकुछ साफ



