हैदराबाद में पीने के पानी से कार धोई तो भरना पड़ा 10,000 जुर्माना! MD ने मौके पर दी सजा

Last Updated:November 27, 2025, 19:53 IST
Hyderabad News Hindi : हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक व्यक्ति को पेयजल से अपनी कार धोना भारी पड़ गया. हैदराबाद मेट्रो वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के एमडी अशोक रेड्डी ने निरीक्षण के दौरान इस दुरुपयोग को रंगे हाथ पकड़ लिया. नियमों का उल्लंघन देखते ही उन्होंने तत्काल 10,000 रुपये का जुर्माना लगवाया. जल बोर्ड ने चेतावनी दी है कि पीने के पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पानी से कार धोता व्यक्ति <br>
हैदराबाद: बंजारा हिल्स के एक निवासी पर हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) द्वारा आपूर्ति किए गए पेयजल से अपनी कार धोने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई जल बोर्ड के प्रबंध निदेशक अशोक रेड्डी द्वारा मंगलवार को एक निरीक्षण के दौरान इस दुरुपयोग को सीधे देखे जाने के बाद की गई.
जानकरी के मुताबिक एमडी अशोक रेड्डी बंजारा हिल्स के रोड नंबर 12 से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो पेयजल का इस्तेमाल अपनी कार धोने के लिए कर रहा था. पानी के उपयोग संबंधी नियमों की इस स्पष्ट अवहेलना को देखते हुए उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया. रेड्डी ने तत्काल क्षेत्रीय प्रबंधक को उल्लंघनकर्ता को नोटिस जारी करने और जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. उनके आदेश का पालन करते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही 10,000 रुपये का जुर्माना काट लिया.
पानी के दुरुपयोग पर सख्त संदेशएमडी अशोक रेड्डी ने स्पष्ट किया कि पेयजल का उद्देश्य केवल आवश्यक घरेलू जरूरतों को पूरा करना है न कि बागवानी, ड्राइववे या वाहन धोने जैसे गैर-जरूरी कार्यों के लिए. उन्होंने नागरिकों से खासकर ऐसे समय में जब शहरी क्षेत्रों में पानी की मांग लगातार बढ़ रही है जल संसाधनों के प्रति जिम्मेदारी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा पीने योग्य पानी का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है. इसके दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
भविष्य में कार्रवाई की चेतावनीअशोक रेड्डी ने यह भी दोहराया कि जल बोर्ड ऐसे उल्लंघनों पर नजर रखना जारी रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई करेगा. निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पानी के दुरुपयोग की सूचना दें और जल उपयोग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
November 27, 2025, 19:53 IST
homeajab-gajab
पीने के पानी से कार धोई तो 10,000 जुर्माना! MD ने मौके पर दी सजा



