Entertainment

IND vs NZ: स्टेडियम में विराट-रोहित ही नहीं, हार्दिक पांड्या का लेडी लक भी था, टीम इंडिया को चियर करती दिखीं Jasmin Walia

Last Updated:March 09, 2025, 23:31 IST

ब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. और इसी बीच अब हार्दिक पांड्या से उनके डेटिंग की अटकलों को बल मिला.
फाइनल मैच में टीम इंडिया को चियर करते दिखीं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड

जास्मिन वालिया दुबई में IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शामिल हुईं

हाइलाइट्स

दुबई के स्टेडियम में दिखीं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंडन्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को किया चियरब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया के पांड्या को डेटिंग की अटकलें तेज

नई दिल्लीः ब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया, जिनके बारे में अफवाह है कि वे हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड हैं. उन्होंने भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. इस हाई-प्रोफाइल मैच में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन जैस्मीन की मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं, जिससे स्टार क्रिकेटर के साथ उनके संबंधों के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं.

नीली धारीदार सफेद शर्ट और चश्मा पहने जैस्मीन को स्टैंड से टीम इंडिया के लिए पूरे जोश के साथ चीयर करते हुए देखा गया. ऐसे महत्वपूर्ण खेल में उनकी उपस्थिति ने हार्दिक पांड्या के साथ उनके संबंधों के बारे में चल रही अफवाहों को हवा दी है, जो अपने ऑन-फील्ड परफोर्मेंस और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैस्मीन ने सबसे पहले ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ (TOWIE) से फेम हासिल किया और बाद में 2017 में जैक नाइट के साथ अपने चार्ट-टॉपिंग हिट ‘बॉम डिग्गी’ से भारत में एक घरेलू नाम बन गईं.

Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsNZ #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/k7a8Wp4v5o

— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) March 9, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj