Sports

ipl rishabh pant zaheer khan fight I डगआउट में ऋषभ पंत और जहीर खान में हुआ झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल.

Last Updated:April 23, 2025, 16:19 IST

LSG के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. पर दिल्ली के खिलाफ मैच में उनको नंबर 7 पर भेजा गया जिसको लेकर डगआउट में बैठे जहीर खान से उनकी बहस हो गई जिसका वीडियो बहुत …और पढ़ेंVIDEO: डगआउट में ऋषभ पंत और जहीर खान में हुआ झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

बैटिंग ऑर्डर को लेकर जहीर खान और ऋषभ पंत में हुई तीखी बहस

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत और जहीर खान में डगआउट में बहस हुई.पंत को नंबर 7 पर भेजने से नाराज थे पंत.वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. कहते सितारे जब गर्दिश में हो तो हर चाल आपकी उल्टी पड़ जाती है इस कहावत को चरितार्थ होते देखना है तो आप आईपीएल के मैच और खास तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को फॉलो करना शुरु कर दीजिए. क्योंकि जो कुछ इस टीम और इसके कप्तान के साथ घट रहा है वो किसी और के सात नहीं हो रहा हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत को सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जिससे कप्तान पंत नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी टीम के मेंटर जहीर खान से जाहिर भी करी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पंत जहीर को गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

बैटिंग ऑर्डर में डिमोशन से नाराज थे पंत 

ऋषभ पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं हुआ. लखनऊ टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की थी. एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर 87 रन जोड़े थे. तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन जब 12वें ओवर में आउट हुए तो सभी को उम्मीदें थी कि पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन चार नंबर पर अब्दुल समद को भेज दिया गया. इसके बाद समद और मार्श का भी विकेट गिरा. फिर भी पंत को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भी उनके पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पंत को 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जहां उन्हें सिर्फ दो गेंदें खेलने को मिली. वह एक भी रन नहीं बना सके. ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो हुआ वो वीडियो वायरल हो रहा है.

embarassing from pant 🤢 https://t.co/pSTn3lkScf pic.twitter.com/snbPkwAIwl

— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj