जयपुर में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट! 50 हजार की गड्डी उठाकर बाइक सवार फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated:December 06, 2025, 08:27 IST
जयपुर न्यूज: जयपुर के बरकत नगर में दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली. शॉपिंग कर लौट रही महिलाओं की जैकेट से नोटों की गड्डी सड़क पर गिर गई, जिसे बदमाशों ने उठाकर बाइक से फरार हो गए. घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई.पीड़ित महिलाओं ने पीछा किया, लेकिन बदमाश भाग निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर में सड़क पर दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की लूट
जयपुर. राजधानी जयपुर के बरकत नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली. पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना बरकत नगर के टोंक फाटक क्षेत्र की है। बाहर से शादी में शामिल होने आए एक परिवार की महिलाएं शॉपिंग करने पहुंची थीं.
दुकान से सामान लेकर जैसे ही पीड़िता बाहर निकलीं, उनकी जैकेट की जेब से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी फिसलकर सड़क पर जा गिरी. इसमें कुल 50 हजार रुपये थे. इतने में वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार युवकों की नजर नोटों की गड्डी पर पड़ गई. दोनों ने बिना एक पल गंवाए बाइक रोकी और भारी ट्रैफिक के बीच सड़क पर कूद पड़े. एक युवक ने तेजी से नोटों की गड्डी उठाई और दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
पैसे लेकर फरार हो गया बदमाश
यह सब इतनी तेजी से हुआ कि पीड़ित महिलाएं जैसे ही होश में आईं, उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया. दोनों महिलाएं दौड़कर युवकों को पकड़ने की कोशिश करने लगीं, लेकिन बदमाशों ने बाइक भगाते हुए भाग निकलने में सफलता हासिल कर ली. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि व्यस्त सड़क पर मौजूद दर्जनों लोग और चलते वाहन सिर्फ तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी महिलाओं की मदद तक नहीं की.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
महिलाओं ने तुरंत इसकी शिकायत बजाज नगर थाने में की. जयपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने पहले बाइक स्लिप कराई, नोटों की गड्डी उठाई और सेकंडों में फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 06, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
जयपुर में दिनदहाड़े लूट! 50 हजार की गड्डी उठाकर बाइक सवार हुआ फरार



