जयपुर फेयर में चीन नहीं, चीनी मिट्टी के बर्तनों का जलवा! खूबसूरत और सस्ते बर्तनों पर टूट पड़े लोग

Last Updated:December 04, 2025, 14:32 IST
Jaipur-Winter Fair : जयपुर के विंटर फेयरों में इस बार चीनी मिट्टी के बर्तनों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के व्यापारी तरह-तरह के डिनर सेट, पोर्ट, बरनियां और डेकोरेटिव आइटम्स लेकर पहुंचे हैं. कम कीमत, अच्छी क्वालिटी और खूबसूरत लुक के कारण लोग इन्हें तेजी से खरीद रहे हैं. सर्दियों में इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : सर्दियों के सीजन में जयपुर के अलग-अलग इलाकों में विंटर फेयर चल रहे हैं जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, खासतौर पे लोगों में हैंडमेड प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड है, ऐसे ही जयपुर में चीनी मिट्टी के बर्तनों की सर्दियों में जमकर डिमांड रहती है. क्योंकि घरेलू उपयोग के बर्तनों का इतिहास वर्षों पुराना है. जो समय के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी बदलता गया है, ऐसे ही आज के समय लोग किचन से लेकर घरों में सामान्य रूप से स्टील, लोहे, पीतल, तांबे और लकड़ी, मिट्टी जैसे अलग-अलग बर्तनों का उपयोग करते हैं.
इन सभी बर्तनों में लोग सबसे ज्यादा चमकते हुए चीनी मिट्टी के बर्तनों को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, जयपुर के विंटर फेयरों में उत्तर प्रदेश व्यापारी इन चीनी मिट्टी के बर्तनों को लेकर यहां पहुंचे हैं जिनकी जयपुर में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. लोकल-18 ने चीनी मिट्टी के बर्तन व्यापारियों से इन खास बर्तनों को लेकर बात की तो वह बताते हैं कि चीनी के बर्तन दिखने में सुंदर और भोजन की पोष्टिकता को भी बनाए रखते हैं. इसलिए लोग इन्हें सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, बेहतरीन चमक के साथ यह बर्तन काफ़ी मजबूत और टिकाऊ भी हैं इसलिए लोग इन्हें बिल्कुल सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.
सर्दियों में रहती है इन खास चीनी के बर्तनों की डिमांड सर्दियों के मौसम में लोग किचन के उपयोग के अलावा पेड़-पौधों लगाने के लिए उपयोग में आने वाले फ्लावर पोर्ट की खूब डिमांड रहती है, इसलिए खासतौर पर फेयर में 20 रूपए से लेकर 5 हजार तक के फ्लावर पोर्ट और बर्तन उपलब्ध हैं. फेयरों में लोगों के लिए एक ही जगह पर डिनर सेट, कॉफी मग, टी सेट, पौधौं के लिए पोर्ट, आचार की स्पेशल बरनियां, घरेलू डेकोरेशन के अलग-अलग वैरायटी और कलर्स में तैयार किए खास बर्तन बिल्कुल सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं. इन बर्तनों के साथ फेयर में जयपुर की फेमस ब्लू पॉटरी के बर्तन भी हैं जिनकी दुनियाभर में डिमांड रहती है. लोकल-18 से बात करते हुए व्यापारी बताते हैं कि चीनी के इन सुंदर बर्तनों की बनावट भी बेहद खास होती है, इन बर्तनों को खासतौर पर राजस्थान और गुजरात की मिट्टी से उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं और फिर राजस्थान तक पहुंचते हैं इसलिए लोगों में इनकी डिमांड अन्य बर्तनों के बजाय ज्यादा रहती है.
क्यों पंसद करते हैं लोग इन खास चीनी के बर्तनों को आपको बता दें राजा पार्क स्थित सिल्क एक्सपो और जवाहर कला केंद्र के शिल्पम आर्ट फेयर में लोग इन बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं. लोकल-18 से बात करते हुए बर्तन व्यापारी बताते हैं की जयपुर की ब्लू पॉटरी और खुर्जा की पॉटरी बर्तन एक जैसे ही दिखाई देते हैं लेकिन इनके उपयोग और बनने का प्रोसेसर पूरी तरह अलग होता है. चीनी मिट्टी के ये खास बर्तन 1250° सेल्सियस के तापमान की भट्टी में तपकर तैयार होता हैं जिसके चलते इसकी क्वालिटी अच्छी होती है और यह फाकी मजबूत होती हैं. साथ ही इन बर्तनों में प्लेट, कटोरियां, चम्मच, से लेकर बरनियां और बड़े वजन के पोर्ट भी तैयार होते हैं जिनकी डिमांड विदेशों तक रहती है. व्यापारी बताते हैं सर्दियों में ही नहीं बल्कि जयपुर में इन खास बर्तनों की डिमांड पूरे सालभर होती हैं इसलिए हर साल इन बर्तनों से ही व्यापारी लाखों रूपए का कारोबार कर लेते हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 04, 2025, 14:32 IST
homerajasthan
जयपुर फेयर में चीनी मिट्टी के बर्तनों की धूम, सस्ते-खूबसूरत आइटम्स पर भीड़



