जयपुर में मौसम ने बदली करवट, शाम को आंधी और रात को हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिला सुकून

Last Updated:April 12, 2025, 23:23 IST
जयपुर में शाम को मौसम बदल गया और रात में बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केन्द्र ने कई जिलों में बारिश और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.X
जयपुर में रात 9 बजे कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को राहत मिली।
हाइलाइट्स
जयपुर में शाम को आंधी और रात को बारिश हुई.बारिश से जयपुर में गर्मी से राहत मिली.राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी.
जयपुर : जयपुर में शाम होते-होते मौसम ने अपना रूख बदल लिया और रात होते ही जयपुर में आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, जयपुर शहर के मालवीय नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा सहित सभी इलाकों में हल्की बारिश हुई, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार बारिश के लिए कुछ जिलों में अलर्ट भी जारी किया था. जयपुर के अलावा जयपुर के आसपास के जिलों और राजस्थान के अन्य जिलों में भी शाम के समय तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई हैं, राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया हैं दिन में गर्मी और रात में आंधी के साथ मौसम में लगातार बदलाव हो रहा हैं.
आपको बता दें जयपुर में दो दिन से लगातार शाम को आंधी चल रही थी और आज बारिश हुई हैं, जयपुर के अलावा जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो-तीन दिन में पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसे देखते हुए पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 9 जिलों के लिए हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पूरे राजस्थान में दिन के समय पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से अब लू का कहर लगातार बढेगा.
गर्मियों के शुरूआत में ही राजस्थान में पारा 45° पारआपको बता दें गर्मियों की शुरुआत में ही राजस्थान के कुछ जिलों में पारा 45° पार कर गया है. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद बाड़मेर में 40.7, चित्तौड़गढ़ में 40.3, कोटा में 39.8, बीकानेर में 38.8 और जोधपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, वहीं अलवर-वनस्थली में 38.4, बारां में 38.3, गंगानगर में 38, अजमेर में 37.8 और उदयपुर में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसलमेर-बाड़मेर में अगले 2-3 दिन में पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. जैसलमेर में तो हीटवेव का डबल अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर में बारिश से गिरा गर्मी का तापमान आपको बता दें आज शाम से ही जयपुर में बादल झाए हुए थे जिसके बाद शहर के सभी इलाकों में बूंदाबांदी हुई, शाम होते ही जयपुर में तापमान में गिरावट दर्ज हुई और रात होते होते तामपान बिल्कुल कम हो गया, अभी जयपुर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं, मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने के लिए अलर्ट जारी किया हैं, जिसका असर जयपुर के आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 23:23 IST
homerajasthan
जयपुर में बारिश से लोगों को मिला सुकून, मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट