जालोर में 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन..घर में घुआ तेंदुआ..दो लोगों को कर दिया घायल, फिर कमरे में छिप गया

Last Updated:March 25, 2025, 09:13 IST
Jalore News: नौसरा (आहोर) गांव में एक तेंदुए द्वारा किए गए हमले में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एक किसान खेत में काम कर कर रहा था, तभी अचानक पहाड़ी की ओर से आए त…और पढ़ेंX
गांव में घुसा तेंदुआ
हाइलाइट्स
जालोर में तेंदुए के हमले से दो लोग घायलग्रामीणों ने तेंदुए को कमरे में कैद किया9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुआ पकड़ा गया
जालोर:- जिले में स्थित नौसरा (आहोर) गांव में एक तेंदुए के अचानक हमला करने पर दो लोग घायल हो गए. 20 मिनट के भीतर उसने दो लोगों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया, जिसके बाद जोधपुर से आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ लिया.
8 बजे हुआ पहला हमलाआपको बता दें, सुबह 8 बजे कोटड़ा गांव के चेलाराम सरगरा (63) खेत में अरंडी की फसल की देखरेख कर रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी की ओर से आए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और सिर पर पंजा मारकर घायल कर दिया. चेलाराम की चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ भाग गया, लेकिन इस बीच उसने एक और व्यक्ति को घायल कर दिया.
20 मिनट बाद महिला पर हमलाहमले के करीब 20 मिनट बाद तेंदुआ लीला देवी (58) पत्नी वजाराम के घर में घुस गया. लीला देवी आंगन में काम कर रही थीं, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. उसके पंजों से लीला देवी के चेहरे, पीठ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं. उनकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े, जिससे घबराकर तेंदुआ घर के एक कमरे में जा घुसा. गांव वालों ने सूझबूझ दिखाते हुए कमरे को बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी.
9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनबता दें, जोधपुर वन विभाग की टीम दोपहर 2:27 बजे कोटड़ा पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उसने पहले पिंजरा लगाकर तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं आया. आखिरकार, शाम को 5:20 बजे ट्रैंकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में डाला गया.
भाद्राजून में मिले थे तेंदुए के पैरों के निशानवन विभाग के अनुसार, 3 मार्च को भाद्राजून के बाला गांव में तेंदुए के पैरों के निशान मिले थे, जिसके बाद वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लगाकर निगरानी शुरू की थी, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था.
दोनों घायलों का इलाज जारीचेलाराम सरगरा और लीला देवी को आहोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लीला देवी के घावों पर 16 टांके लगाए गए हैं. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 09:13 IST
homerajasthan
जालोर में गांव में घुसा तेंदुआ, दो लोगों को घायल कर घर के कमरे में छिप गया