जवाई डेम में इंसान का शिकार करने वाले लेपर्ड को जोधपुर लाई टीम, ऐसे कर लिया था युवक का शिकार, जानें पूरी घटना

Last Updated:March 23, 2025, 10:32 IST
Jodhpur News: जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में पहली बार लेपर्ड ने किसी इंसान पर हमला कर उसे मार डाला. घटना के बाद जोधपुर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाकर लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया है और उसे जोधपुर लाया गया है. वहीं …और पढ़ेंX
खूंखार लेपर्ड को माचिया बायोलॉजिकल पार्क लेकर आई टीम
हाइलाइट्स
पाली जिले में लेपर्ड के हमले से युवक की मौतवन विभाग ने लेपर्ड को जोधपुर रेस्क्यू सेंटर में लायाघटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल
जोधपुर:- राजस्थान के पाली जिले में लेपर्ड के द्वारा अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जिस तरह से एक लेपर्ड ने युवक का शिकार कर उसकी जान ले ली, उस खूंखार लेपर्ड को वन विभाग की टीम पकड़ने के बाद जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में लाई है. दरअसल जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में पहली बार लेपर्ड ने किसी इंसान पर हमला कर उसे मार डाला. घटना के बाद जोधपुर वन विभाग वन्यजीव का दस्ता जवाई डेम एरिया गया और दो पिंजरे लगाकर लेपर्ड को रेस्क्यू कर जोधपुर लाया. लेपर्ड को माचिया बायो पार्क के पास रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. करीब सात साल के नर लेपर्ड ने जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन के रेंजर कार्यालय के पीछे हवामहल की पहाड़ी पर चरवाहे भोलाराम को अपना शिकार बना लिया था. बता दें, भोलाराम बकरियां चरा रहा था, और लेपर्ड ने उसकी बकरियों पर हमला कर दिया था.
.घटना के बाद ग्रामीणों के बीच डर का माहौलआपको बता दें, इस घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए हैं. वहीं, लेपर्ड का शिकार बने युवक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. डीएफओ पी बाल मुरुगन की मानें, तो पाली जिले में पहली बार लेपर्ड के हमले में इंसान की मौत हुई है. वे बताते हैं, कि जहां हमला हुआ है, वह रेवन्यू क्षेत्र है. सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास लेपर्ड ने युवक पर हमला किया, और जबड़ों से उसकी गर्दन तोड़ दी.
इस तरह लेपर्ड ने बनाया शिकारआपको बता दें, यह घटना सुमेरपुर थाना इलाके में जवाई बांध के पास के जंगल में गुरुवार शाम करीब 3:45 बजे हुई. इस दौरान लेपर्ड ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया और अपने जबड़े से उसकी गर्दन जकड़कर तोड़ दी. फिर वह जबड़े में युवक की गर्दन पकड़कर घसीटता हुआ उसे गुफा की तरफ ले जाने लगा. इस दौरान युवक के पिता भी वहीं थे. पिता ने शोर मचाया, तो लेपर्ड युवक को घायल हालत में छोड़कर भाग निकला.
लेपर्ड को तुरंत पिंजरे में किया कैदवहीं मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शाम करीब 4:15 बजे गंभीर हालत में युवक को सुमेरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान 10-15 मिनट में ही उसकी मौत हो गई थी. डीएफओ पी बाल मुरुगन ने बताया, कि शाम करीब 7 बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए गए पिंजरे में लेपर्ड कैद हो गया है और इसी लेपर्ड ने युवक पर हमला किया था.
बकरियां चराने गया था युवकबलवना गांव का रहने वाला पशुपालक भोलाराम (25) पिता कानाराम के साथ बकरियां चराने गया था, वहीं लेपर्ड के हमले की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं थी, लेकिन तब तक लेपर्ड भाग चुका था.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 10:32 IST
homerajasthan
जवाई डेम में इंसान का शिकार करने वाले लेपर्ड को जोधपुर लाई टीम, जानें घटना