Rajasthan
In Jhunjhunu, people bid farewell to their beloved like this | झुंझुनूं में लोगों ने अपने लाडले को दी ऐसे अंतिम विदाई
जयपुरPublished: Dec 25, 2022 09:37:09 pm
सिक्किम के जैमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हुए शहीद हुए मनोज यादव का आज उनके पैतृक गांव राजस्थान में झुंझुनूं जिले के माजरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले पचेरी कला थाने से लेकर उनके गांव तक सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिलों के साथ देश भक्ति गीत की धुन पर तिरंगा रैली निकालकर वीर सैनिक को सलाम किया।
सिक्किम के जैमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हुए शहीद हुए मनोज यादव का आज उनके पैतृक गांव राजस्थान में झुंझुनूं जिले के माजरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले पचेरी कला थाने से लेकर उनके गांव तक सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिलों के साथ देश भक्ति गीत की धुन पर तिरंगा रैली निकालकर वीर सैनिक को सलाम किया।