जोधपुर में युवक ने तानी रिवॉल्वर, पब्लिक ने छीनी बंदूक और कर दी पिटाई

Last Updated:April 21, 2025, 19:45 IST
Jodhpur news today in hindi: गुस्से में इंसान कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं कि वो उनके लिए ही भारी पड़ जाते हैं. जोधपुर में ऐसी ही घटना सामने आई जिसमें युवक का रिवाल्वर तानना उसे भारी पड़ गया. दरअसल, युवक की कार …और पढ़ेंX
जोधपुर में मामूली विवाद के बाद एक युवक की पिटाई का मामला
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में मामूली विवाद के बाद एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि कार को बस ने टक्कर मार दी. इसके चलते कार सवार गुस्साए युवक ने बीच सड़क पर रिवॉल्वर तान दी. इस पर आसपास के लोग गुस्सा गए और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
बस से टकराई थी कारपूरी घटना जोधपुर के एक शराब ठेके के पास की बताई जा रही है. यहां पांचवी रोड से बारहवीं रोड को लिंक करने वाली सड़क पर गड्ढे थे. इसमें आगे चल रही आईआईटी की बस एक कार से टकरा गई. इसके चलते कार सवार युवक को गुस्सा आ गया और उसने बाहर निकलकर बस ड्राइवर पर रिवाल्वर तान दी. इसके चलते मौके पर जमा लोगों को भी गुस्सा आ गया और लोगों ने उस लड़के के हाथों से रिवाल्वर छीन कर उसके साथ पिटाई करना शुरू कर दिया. पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया.
गुस्साई भीड़ ने छीनी रिवॉल्वर, कर दी पिटाईयुवक के इस उग्र व्यवहार से वहां खड़े लोगों में आक्रोश फैल गया. कुछ लोगों ने उसकी रिवॉल्वर छीन ली और फिर गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से छुड़ायाघटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के बीच से छुड़ाकर सुरक्षित थाने ले गई. पुलिस ने युवक से रिवॉल्वर बरामद कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह लाइसेंसी थी या अवैध.
जांच में जुटी है पुलिसफिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है. युवक की पहचान और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 19:45 IST
homerajasthan
जोधपुर में युवक ने तानी रिवॉल्वर, पब्लिक ने छीनी बंदूक और कर दी पिटाई