जोधपुर में गलियों में ही नहीं, सरकारी दफ्तरों में भी आवारा कुत्ते लगा रहे हाजरी! फोटो हो रही वायरल, जानें माजरा

Last Updated:February 13, 2025, 11:57 IST
Jodhpur Rajasthan News: जोधपुर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान है, लोगों का कहना है, कि इस मामले में नगर निगम के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब कुत्तों की एक फोटो सोशल मीडिया पर भी काफ…और पढ़ें
जोधपुर मुख्य डाकघर
हाइलाइट्स
जोधपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है.नगर निगम की लापरवाही से समस्या बढ़ रही है.सोशल मीडिया पर कुत्तों की फोटो वायरल हो रही है.
जोधपुर:- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी इनका शिकार बनते रहे हैं, लेकिन अब सरकारी विभागों में भी इनकी घुसपैठ होने लगी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुख्य डाकघर में कुत्ते ग्राहकों को परेशान करते नजर आ रहे हैं. नगर निगम को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है, कि निगम की लापरवाही के कारण ही यह समस्या बढ़ती जा रही है.
सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरलस्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि शहर के कई मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. आए दिन सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों की दहशत देखने को मिल रही है. कई बार नगर निगम को इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. डाकघर में कुत्तों की इस हरकत से न केवल ग्राहक परेशान हैं, बल्कि कर्मचारी भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कई बार अवगत कराया लेकिन नहीं हुई ठोस कार्रवाईआपको बता दें, कि नगर निगम को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि निगम की लापरवाही के कारण ही यह समस्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस पर संज्ञान लेगा और ठोस कदम उठाएगा, ताकि सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को इन आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त किया जा सके.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 11:53 IST
homerajasthan
जोधपुर में सरकारी दफ्तरों में आवारा कुत्ते लगा रहे हाजरी! लोग हैं परेशान