जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले की गाड़ी पर हुआ हमला, बदमाश फरार

Last Updated:March 15, 2025, 12:42 IST
Jodhpur News: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला हुआ, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.X
केंद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गाड़ी पर किया हमला
हाइलाइट्स
जोधपुर में मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला.पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया.घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
जोधपुर. जोधपुर में माली समाज की परंपरागत रावजी की गैर में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की एक गाड़ी पर किसी ने हमला कर दिया. देर शाम हुई इस घटना से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में यही बताया जा रहा है कि पारंपरिक गैर में किसी नशेड़ी ने इस तरह की हरकत की है, फिलहाल उस शख्स के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले में पुलिस ने दो तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई.
जोधपुर में माली समाज की परंपरागत रावजी की गैर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार देर शाम हमला हुआ. मंडोर उद्यान के बाहर एक बदमाश ने गाड़ी का शीशा डंडे से तोड़ दिया. बदमाश भीड़ में फरार हो गया. लेकिन बाद में पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है ये किसान! इस तरीके से खेती कर सबको कर दिया हैरान, कम पानी में कर रहा दमदार पैदावार
खड़ी गाड़ी पर किया हमलाघटना के समय केंद्रीय मंत्री का काफिला और पुलिस टीम मंडोर उद्यान के बाहर रुकी थी. जब रावजी की गैर वहां पहुंची, तो किसी बदमाश ने खड़ी गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक हमलावर भीड़ में गायब हो गया.
कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूकएसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार के अनुसार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सदियों पुरानी रावजी की गैर के दौरान हुई इस घटना को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 12:42 IST
homerajasthan
जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला