मात्र ₹1 में 6,000 करोड़ का घोटाला! 5.9 लाख फर्जी किसानों का फर्जीवाड़ा उजागर, सरकार ने बीमा योजना पर लगाई रोक

Last Updated:April 30, 2025, 10:17 IST
₹1 crop insurance: महाराष्ट्र की ₹1 फसल बीमा योजना में 5.9 लाख फर्जी किसान पाए गए, जिससे सरकार को 478.5 करोड़ का नुकसान हुआ. योजना अब बंद कर दी गई है और केंद्र की पुरानी बीमा दरें फिर से लागू होंगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र कैबिनेट ने किसानों के लिए शुरू की गई ‘रुपया 1 फसल बीमा योजना’ को बंद करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत किसानों को सिर्फ 1 रुपये देकर फसल बीमा का लाभ मिलता था. लेकिन अब सरकार ने इस स्कीम को बंद कर दिया है क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं.
लाखों फर्जी किसान बने कारणसरकार की जांच में सामने आया कि साल 2024-25 में करीब 5.9 लाख फर्जी किसानों ने इस योजना में आवेदन किया. इन फर्जी आवेदकों के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार ने बीमा कंपनियों को कुल 478.5 करोड़ रुपये का प्रीमियम भी दे दिया. अगर समय रहते इन फर्जी आवेदनों का पता न चलता, तो इन लोगों को आपदा के समय में करीब 6,000 करोड़ रुपये का बीमा भुगतान मिल सकता था.
अब फिर से लागू होगी केंद्र की पुरानी बीमा दरमहाराष्ट्र सरकार ने मार्च 2023 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 1 रुपये की दर पर लागू किया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ ले सकें. अब इसे फिर से पुराने नियमों पर लागू किया जाएगा. यानी किसानों को खरीफ फसलों पर बीमा राशि का 1.5%, रबी फसलों पर 2%, और बागवानी फसलों पर 5% देना होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया क्यों उठाया ये कदममुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि योजना में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. लाखों फर्जी आवेदन किए गए, जिससे असली किसानों को नुकसान हो सकता था और बीमा कंपनियों को फायदा. उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते थे कि असली किसान योजना से वंचित रहें और फर्जीवाड़े से कंपनियों को लाभ हो. इसलिए हमने योजना का सुधरा हुआ संस्करण मंजूर किया है.”
SIT जांच जारी, कार्रवाई जल्दमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है. जैसे ही जांच पूरी होगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार का कहना है कि वह असली किसानों का हित चाहती है, और इस तरह के घोटालों को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 30, 2025, 10:17 IST
homenation
₹1 में 6,000 करोड़ का घोटाला! 5.9 लाख किसानों का फर्जीवाड़ा, अब ये योजना बंद